आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 14 अप्रैल को एक-दूजे के हो गए। कपल की शादी पाली हिल स्थित रणबीर के घर वास्तु में हुई। शादी के बाद रणबीर-आलिया ने मीडिया के सामने आकर पोज दिए। इस दौरान आलिया जहां ऑफ व्हाइट गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं रणबीर कपूर भी क्रीम कलर की शेरवानी और पगड़ी में हैंडसम नजर आए। आलिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी वेडिंग फोटोज भी शेयर कर दी हैं, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में जो सबसे ज्यादा चीज नोट की जा रही है वे है रणबीर कपूर का लकी नंबर 8। रणबीर कपूर ने जो मंगलसूत्र आलिया भट्ट को पहनाया है उसको ध्यान से देखेंगे तो इसमें आपको रणबीर कपूर का लकी नंबर 8 दिख जाएगा। आलिया के मंगलसूत्र में गोल्डन चेन है, जिसमें ब्लैक मोती लगे हैं। डायमंड पेंडेंट के ऊपर इनफिनिटी यानी 8 का साइन है, जो रणबीर का लकी नंबर है।
the bride's details💗
— shaadi week࿐ (@tsakshi03) April 14, 2022
-the infinity 8, the wedding ring, the mangalsutra, the kalire#RanbirAliaWedding #RanbirKapoorAliaBhattWedding #TheBigBollywoodWedding #AliaBhatt pic.twitter.com/q3MZMbOMfU
आलिया भट्ट के मंगलसूत्र के अलावा उनके कलीरों पर भी नंबर 8 लिखा हुआ है। इससे ये साफ जाहिर होता है कि आलिया ने रणबीर के साथ उनके लकी नंबर 8 को भी हमेशा के लिए अपना बना लिया है।
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि कलीरों और मंगलसूत्र के अलावा आलिया ने अपनी मेहंदी आर्टिस्ट को भी इनफिनिटी डिजाइन के इंस्ट्रक्शन दिए थे। ये सब देखकर हम तो बस यही कहेंगे कि रणबीर के लिए आलिया का प्यार वाकई में बेशुमार है।