ऑयली बालों की समस्या दूर करेंगे ये घरेलू कंडीशनर, जानें बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

By: Priyanka Maheshwari Wed, 19 June 2024 3:44:51

ऑयली बालों की समस्या दूर करेंगे ये घरेलू कंडीशनर, जानें बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

बालों की देखभाल करने के तरीकों में शैम्पू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करना भी शामिल हैं। कंडीशनर बालों की सफाई करते हुए उन्हें नर्म और मुलायम बनाने का काम करता हैं। लेकिन बात जब ऑयली हेयर की हो तो महिलाएं संकोच करने लगती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर वह कंडीशनर का इस्तेमाल करेंगी तो इससे उनके बाल जल्द ही ऑयली व चिपचिपे नजर आएंगे। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। आपको बाजार में मौजूद प्रोडक्ट्स पर भरोसा नहीं हैं, तो आप कुछ चीजों की मदद से घर पर ही कंडीशनर बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऑयली बालों के लिए कुछ बेहतरीन घरेलू हेयर कंडीशनर जिनके इस्तेमाल से आप ऑयली बालों की समस्या से छुटकारा पा सकेंगे। आइये जानें इनके बारे में...

oily hair problem,oily hair treatment,hair care tips for oily hair,hair care treatments for oily hair,hair care in hindi,beauty tips for oily hair,beauty hacks for oily hair,best treatments for oily hair,natural remedies for oily hair,how to manage oily hair

अंडे से बना कंडीशनर

अंडा प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है, जो डैमेज्ड हेयर को रिपेयर करने में मददगार है। अगर आपके ऑयली हेयर हैं तो आप सप्ताह में एक बार इस कंडीशनर को इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक बाउल में एक अंडा तोड़ लें। अब इसमें जैतून का तेल मिलाएं और एग बीटर या ब्लेंडर की मदद से अच्छी तरह फेंट लें। अब आप सबसे पहले एक क्लेरिफाइंग शैम्पू की मदद से बालों को वॉश करें। अब आप इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं और सिर को शावर कैप से ढक लें। करीबन 10-15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद पानी की मदद से बालों को अच्छी तरह वॉश करें। ध्यान रखें कि ऑयली हेयर की महिलाओं को इसे सप्ताह में एक बार से अधिक बार प्रयोग नहीं करना है।

oily hair problem,oily hair treatment,hair care tips for oily hair,hair care treatments for oily hair,hair care in hindi,beauty tips for oily hair,beauty hacks for oily hair,best treatments for oily hair,natural remedies for oily hair,how to manage oily hair

दही से बना कंडीशनर

ऑयली बालों की समस्या में दही से बना कंडीशनर बेहतरीन परिणाम देगा। इसके लिए आपको एक कटोरी में दो चम्मच में ताजी दही लेनी है। इसके बाद इसमें शहद और ऑलिव ऑयल को हल्का-सा गर्म करके दही में मिला लें। तीनों सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर लें। आपको ध्यान रखना है कि आप शहद और ऑलिव ऑयल ज्यादा गर्म न हो, क्योंकि इससे इसके पोषण तत्व मर सकते हैं। इस कंडीशनर को बालों की निचली तरफ सिरों पर लगाना है, जिससे आपके डैमेज बाल ठीक हो सके। साथ ही आपको इस मिश्रण को स्कैल्प में मालिश भी करें। करीब 30-35 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

oily hair problem,oily hair treatment,hair care tips for oily hair,hair care treatments for oily hair,hair care in hindi,beauty tips for oily hair,beauty hacks for oily hair,best treatments for oily hair,natural remedies for oily hair,how to manage oily hair

नारियल मिल्क से बना कंडीशनर

ऑयली बालों की समस्या में कोकोनट और मिल्क के इस्तेमाल से बना यह कंडीशनर बेहद फायदेमंद होता है। इसके लिए 2 चम्मच नारियल का दूध, 1 चम्मच नारियल का तेल, 1 चम्मच जोजोबा आयल और 1 चम्मच लौंग का एसेंशियल ऑइल लेकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। और आपका होममेड कंडीशनर तैयार है। इस कंडीशनर का इस्तेमाल आप सामान्य कंडीशनर की तरह से कर सकते हैं। आप सबसे पहले अपने बालों को हर्बल शैंपू के इस्तेमाल से धुल लें और इसके बाद बालों में अच्छी तरह से इस कंडीशनर को लगायें। कुछ देर बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

oily hair problem,oily hair treatment,hair care tips for oily hair,hair care treatments for oily hair,hair care in hindi,beauty tips for oily hair,beauty hacks for oily hair,best treatments for oily hair,natural remedies for oily hair,how to manage oily hair

केले से बना कंडीशनर

यह कंडीशनर आपके बालों को स्मूद बनाने में मदद करता है। खासतौर से, अगर आप अपने बालों को नेचुरली स्ट्रेट करना चाहती हैं तो यह कंडीशनर यकीनन आपके काम आएगा। सबसे पहले एक बाउल में एक पका हुआ केला मैश करें। अब इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच नारियल का तेल डालकर मिक्स करें। अब आप इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं और करीबन 15 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में, बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।

oily hair problem,oily hair treatment,hair care tips for oily hair,hair care treatments for oily hair,hair care in hindi,beauty tips for oily hair,beauty hacks for oily hair,best treatments for oily hair,natural remedies for oily hair,how to manage oily hair

एवोकाडो से बना कंडीशनर

इसका इस्तेमाल बालों की अच्छे से कंडिशनिंग करेगा। इसके लिए एक कप पानी में एक चौथाई कप एप्पल साइडर विनेगर (सेब का सिरका) डालकर इसे अलग रख लें। अब एक अलग कटोरे में आधा एवोकाडो, आधा केला, एक अंडा और एक चम्मच ऑलिव ऑयल डालें। मिक्सचर को अच्छी तरह मिला लें। बालों में यह पेस्ट लगाकर बड़े दांतों बाले कंघे से अपने बालों में पेस्ट को अच्छी तरह फैलाएं। इसके बाद अपने बालों को शॉवर कैप से ढककर 20 मिनट तक यह पेस्ट लगा रहने दें। अब बालों को ठंडे पानी से धो लें और शैम्पू से धो लें। शैम्पू करने के बाद सेब के सिरके वाला पानी अपने बालों में डालें। इसके बाद 2 मिनट तक अपने बालों को ऐसे ही रहने दें। इसके बाद पानी से धो लें।

oily hair problem,oily hair treatment,hair care tips for oily hair,hair care treatments for oily hair,hair care in hindi,beauty tips for oily hair,beauty hacks for oily hair,best treatments for oily hair,natural remedies for oily hair,how to manage oily hair

शिया बटर से बना कंडीशनर

शिया बटर बालों को पोषण देने के साथ बालों में नमी की मात्रा को संतुलित रखता है। इससे कंडीशनर बनाने के लिए 1 चम्मच विटामिन ई ऑइल, आधा कप शिया बटर और 4 चम्मच जैतून का तेल, तीनों को आपस में मिलाएं और इन्हें अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इस कंडीशनर को बालों में अच्छी तरह से लगायें। अब इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें। लगभग 10 मिनट के बाद इसे माइल्ड शैंपू से धो लें।

oily hair problem,oily hair treatment,hair care tips for oily hair,hair care treatments for oily hair,hair care in hindi,beauty tips for oily hair,beauty hacks for oily hair,best treatments for oily hair,natural remedies for oily hair,how to manage oily hair

एलोवेरा से बना कंडीशनर

एलोवेरा अपने गुणों से बालों को बहुत फायदा पहुंचाता हैं। इस कंडीशनर के लिए एक कटोरी में दो चम्मच एलोवेरा लें। आप मार्केट से एलोवेरा जेल लाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं या अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा लगा है, तो आप उसमें से भी एलोवेरा जेल निकाल सकते हैं। एलोवेरा जेल में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर डालें। इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को आप अपने बाल और स्कैल्प में अच्छी तरह लगा लें, अगर इसे लगाने के बाद आपके सिर में हल्की झुनझुनी हो, तो आप परेशान न हो। इसका मतलब यह है कि पेस्ट आपके बालों पर अच्छी तरह काम कर रहा है। आपके बाल अगर बड़े हैं, तो बालों का जूड़ा बना लें। इसके बाद 10-15 मिनट बाद शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करके बालों को धो लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com