श्री गणेश को अतिप्रिय है दूर्वा, जानें इसका कारण, चढ़ाने का नियम और मंत्र

By: Ankur Thu, 01 Sept 2022 09:55:29

श्री गणेश को अतिप्रिय है दूर्वा, जानें इसका कारण, चढ़ाने का नियम और मंत्र

31 अगस्त, बुधवार से शुभ योग में गणेश उत्सव प्रारंभ हुआ जो कि 9 सितंबर अन्नत चतुर्दशी तक चलने वाला हैं। इन दस दिनों में भगवान श्री गणेश की विशेष पूजा की जाती हैं और कई तरह के भोग लगाए जाते हैं। गणेशजी को दूर्वा बहुत पसंद हैं और इसे अपनी पूजा में शामिल किया जाता हैं। ऐसा करने से परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती है और मनोकामना भी पूरी होती है। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं गणेश जी को दूर्वा क्यों चढ़ाई जाती हैं, इसे चढ़ाने के नियम, मंत्र और उत्पत्ति से जुड़ी जानकारी। आइये जानते हैं इसके बारे में...

astrology tips,astrology tips in hindi,lord ganesha,durwa rules

क्यों चढ़ाते हैं दूर्वा

अन्य पौराणिक कथा के अनुसार अनलासुर नाम के राक्षस ने बहुत उत्पात मचा रखा था। अनलासुर ऋषियों और आम लोगों को जिंदा निगल जाता था। दैत्य से परेशान होकर देवी-देवता और ऋषि-मुनि महादेव से प्रार्थना करने पहुंचे। शिवजी ने कहा कि अनलासुर को सिर्फ गणेशजी ही मार सकते हैं। सभी देवताओं ने गणेशजी की आराधना की। देवताओं की आराधना से प्रसन्न होकर गणेशजी उस राक्षस से युद्ध करते हुए उसे निगल गए थे और तब दैत्य के मुंह से तीव्र अग्नि निकली जिससे गणेश के पेट में बहुत जलन होने लगी। इस जल को शांत करने के लिए कश्यप ऋषि ने उन्हें दूर्वा की 21 गांठें बनाकर खाने के लिए दी। दूर्वा को खाते ही गणेश जी के पेट की जलन शांत हो गई और गणेशजी प्रसन्न हुए। कहा जाता है तभी से भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाने की परंपरा प्रारंभ हुई। हालांकि इस संबंध में और भी कथाएं प्रचलित हैं।

दूर्वा चढ़ाने का नियम


प्रात:काल उठकर गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने बैठकर व्रत और पूजा का संकल्प लें। फिर ऊं गं गणपतयै नम: मंत्र बोलते हुए जितनी पूजा सामग्री उपलब्ध हो उनसे भगवान श्रीगणेश की पूजा करें। गणेशजी की मूर्ति पर सिंदूर लगाएं। फिर उन्हें 21 गुड़ की ढेली के साथ 21 दूर्वा चढ़ाएं। मतलब 21 बार 21 दूर्वा की गाठें अर्पित करना चाहिए। इसके अलावा गणेशजी को मोदक और मोदीचूर के 21 लड्डू भी अर्पित करें। इसके बाद आरती करें और फिर प्रसाद बांट दें।

astrology tips,astrology tips in hindi,lord ganesha,durwa rules

दूर्वा अर्पित करने का मंत्र

'श्री गणेशाय नमः दूर्वांकुरान् समर्पयामि।' इस मंत्र के साथ श्रीगणेशजी को दूर्वा चढ़ाने से जीवन की सभी विघ्न समाप्त हो जाते हैं और श्रीगणेशजी प्रसन्न होकर सुख एवं समृद्धि प्रदान करते हैं।

दूर्वा की उत्पत्ति


दूर्वा एक प्रकार की घास है जिसे प्रचलित भाषा में दूब भी कहा जाता है, संस्कृत में इसे दूर्वा, अमृता, अनंता, गौरी, महौषधि, शतपर्वा, भार्गवी आदि नामों से जाना जाता है। दूर्वा कई महत्वपूर्ण औषधीय गुणों से युक्त है। इसका वैज्ञानिक नाम साइनोडान डेक्टीलान है। मान्यता है कि समुद्र मंथन के समय जब समुद्र से अमृत-कलश निकला तो देवताओं से इसे पाने के लिए दैत्यों ने खूब छीना-झपटी की जिससे अमृत की कुछ बूंदे पृथ्वी पर भी गिर गईं थी जिससे ही इस विशेष घास दूर्वा की उत्पत्ति हुई।

ये भी पढ़े :

# ऋषि पंचमी 2022 : आज के दिन किया जाता हैं सप्तऋषि पूजन, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और व्रत कथा

# Rishi Panchami 2022: ऋषि पंचमी व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, कथा और किन चीजों का करे दान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com