बूंदी : प्रभारी मंत्री ओटाराम ने फावडा चलाकर किया जल स्वावलंबन सप्ताह का आगाज
By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 June 2018 11:17:28
बूंदी । मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण अन्तर्गत सोमवार से शुरू हुए बूंदी जिले में जल स्वावलंबन सप्ताह का शुभारंभ गोपालन राज्यमंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने ब्रह्मण बावड़ी में श्रमदान कर किया। श्रमदान में बूंदी विधायक श्री अशोक डोगरा सहित नगर परिषद सभापति जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भी हाथ बंटाया। बावड़ी में हुए श्रमदान ने ऎसा असर दिखाया कि श्रमदान के साथ. ही जलधारा फूट पड़ी।
इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान राजस्थान के लिए वरदान बन रहा है। जिन जगहों पर 300 फीट पर पानी निकलता था अब वहां 30 से 35 फीट पर पानी निकल रहा है। इस महत्वपूर्ण अभियान में सबकी भागीदारी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जल है तो कल है इसलिए सब अपने अपने स्थानों को जल स्वावलंबी बनाने में जुट जाएं। उन्होंने बताया कि बूंदी जिले में आगामी 30 जून तक मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 36 करोड़ के कार्य पूर्ण हो जाएंगे। इस बावड़ी का 5 लाख 28 हजार की राशि से जीर्णोद्धार कराया गया है।
इस अवसर पर बूंदी विधायक श्री अशोक डोगरा ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस अनूठी पहल के अभूतपूर्व परिणाम सामने आ रहे हैं। सभी को इस जल क्रांति का हिस्सा बनना चाहिए, ताकि अपना और आने वाली पीढियों का कल सुरक्षित रह सके॥ इस अवसर पर जल स्वावलंबी सप्ताह की शपथ भी दिलाई गई।