कार्तिक आर्यन का रूह बाबा वाला किरदार दर्शकों के दिलों में इस कदर बस गया है कि जैसे ही उन्होंने उस अवतार की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, 'भूल भुलैया 4' को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गईं। डरावनी वूडू गुड़िया के साथ उनकी हालिया फोटो ने फैंस को फिर से सस्पेंस और हॉरर-कॉमेडी की उस दुनिया में ले जाकर खड़ा कर दिया है, जिसमें रहस्य, हंसी और रूह बाबा का अनोखा अंदाज़ शामिल होता है।
'भूल भुलैया' की फ्रेंचाइजी भारतीय सिनेमा की सबसे सफल हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाती है। पहले भाग में अक्षय कुमार और विद्या बालन ने दर्शकों को चौंकाया और गुदगुदाया। इसके बाद 'भूल भुलैया 2' और '3' में कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा बनकर तहलका मचा दिया। अब एक बार फिर कार्तिक की इंस्टाग्राम पोस्ट ने चौथे पार्ट की अटकलों को हवा दे दी है।
हाल ही में क्रोएशिया से अपनी अगली फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का शेड्यूल पूरा करके लौटे कार्तिक आर्यन ने एक फोटो साझा की, जिसमें वे रूह बाबा की पोशाक में एक डरावनी गुड़िया पकड़े नजर आए। उन्होंने कैप्शन लिखा - "आई लाबूबू यू", जो उनके किरदार की खास स्टाइल का हिस्सा रहा है।
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि ये फोटो 'भूल भुलैया 4' की ओर इशारा है। हालांकि फिल्म के मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैंस में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
कार्तिक आर्यन फिलहाल करण जौहर की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में व्यस्त हैं, जो 13 फरवरी 2026 को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में वे अनन्या पांडे के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास आशिकी 3, पत्नी पत्नी और वो 2, नागजिला जैसी कई बड़ी फिल्में हैं।
कार्तिक की लगातार हिट्स और उनकी स्टार पावर को देखते हुए 'भूल भुलैया 4' का बनना सिर्फ समय की बात लगती है। फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान होगा और एक बार फिर रूह बाबा अपने डरावने लेकिन मजेदार अंदाज़ में सबको हंसाते-डराते नज़र आएंगे।