अब रेलयात्रा होगी ज्यादा सुरक्षित और तेज, इंडियन रेलवे कर रहा है ये बड़े बदलाव

By: Pinki Wed, 19 June 2019 11:56:33

अब रेलयात्रा होगी ज्यादा सुरक्षित और तेज, इंडियन रेलवे कर रहा है ये बड़े बदलाव

भारतीय रेलवे ने अपने सिग्नलिंग सिस्टम को अपग्रेड करने का फैसला लिया है ताकि यात्रियों के लिए रेलयात्रा को और ज्यादा सुरक्षित और तेज बनाया जा सके। इस अपग्रेड को सबसे पहले भारतीय रेलवे के चार अलग-अलग सेक्शन में लागू किया जाएगा। इस अपग्रेडेशन के लिए भारतीय रेलवे ने रेलटेल इंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ समझौता किया है। भारतीय रेलवे के इस अपग्रेडेशन में एक ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम लगाये जाने की बात है। इसके अलावा LTE तकनीक पर आधारित ट्रेन रेडियो कम्युनिकेशन सिस्टम भी रेलवे को मिलेगा। साथ ही ट्रेन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग भी लगाए जाने हैं।

इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सॉफ्टवेयर, सिग्नल देने की एक प्रणाली होती है। यह एक ही ट्रैक पर दो ट्रेन को सिग्नल नहीं जाने देती है। इसके जरिए ट्रेन के ट्रैक की देख-रेख भी की जाती है। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग से इस सिस्टम में गलतियों की गुंजाइश और भी कम हो जाएगी और किसी भी एक्सीडेंट की संभावनाएं बहुत कम हो जाएंगीं। इस योजना को चार अलग-अलग सेक्शन में लागू किया जाएगा। इसके अलावा इसमें 1,609 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इस योजना को अगले 2 साल में पूरा किए जाने की उम्मीद है। इन बदलावों को इन चार चरणों में सफलतापूर्वक लागू किए जाने के बाद देश की बाकी रेल लाइनों पर भी लागू किया जाएगा। रेलवे ने कहा है कि यह कदम ट्रेनों की औसत स्पीड को भी बढ़ा देगा। इस नई तकनीक को शुरुआत में 500 इंजन में लगाए जाने की तैयारी है।

indian railway,railway,railway timetable,train,news,news in hindi ,भारतीय रेलवे, ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम, ट्रेन रेडियो कम्युनिकेशन सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, ट्रेन की स्पीड

आंतरिक सूचनाओं का आदान-प्रदान तेजी से हो पायेगा

ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन सिस्टम से रेलों को किसी खतरे की स्थिति में अतिरिक्त सुरक्षा मिलेगी। LTE तकनीक पर आधारित रेडियो कम्युनिकेशन सिस्टम के इस्तेमाल से रेलवे की आंतरिक सूचनाओं के आदान-प्रदान में तेजी आ जाएगी। इससे ट्रेन का स्टॉफ जिसमें ड्राइवर, ट्रेन का रनिंग स्टॉफ, कंट्रोल ऑफिस और गार्ड्स अच्छी कनेक्टिविटी के साथ बात कर सकेंगे।

indian railway,railway,railway timetable,train,news,news in hindi ,भारतीय रेलवे, ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम, ट्रेन रेडियो कम्युनिकेशन सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, ट्रेन की स्पीड

दो रूटों की ट्रेनों का रनिंग टाइम भी होगा कम

बता दें नई सरकार बनने के बाद भारतीय रेलवे की ओर से अपने 100 दिनों के प्लान में जो 11 प्रस्ताव रखे गए हैं, उनमें से दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई रूट की ट्रेनों के रूट का रनिंग टाइम पांच घंटे तक कम करने का प्रस्ताव भी है। इनके लिए तत्काल प्रभाव से रेलवे काम करेगा और इसके प्लान को 31 अगस्त तक लागू कर दिया जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com