गुजरात विधानसभा बजट सत्र में हंगामा, कांग्रेस विधायक ने बीजेपी विधायक पर बेल्ट से हमला बोला
By: Priyanka Maheshwari Wed, 14 Mar 2018 3:16:43
विधानसभा में हंगामा आज कल आम बात हो गई है लेकिन नौबत मारपीट तक आ जाए तो लोकतंत्र के मंदिर में यह काला दिन माना जाता है। गुजरात विधानसभा इस वक्त बजट सत्र चल रहा है जहां बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों के बीच भिडंत हो गई। जिसके बाद कांग्रेस के एक विधायक ने भाजपा विधायक को बेल्ट से पीट दिया। जिसको लेकर गुजरात विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के विधायक प्रताप दुधातने ने बीजपी के विधायक जगदीश पांचाल को भरी विधानसभा में थप्पड़ मार दिया। जिसका जवाब देते हुए बीजेपी विधायक ने कांग्रेस के विधायक की अमरीषडेर की जमकर पिटाई कर दी। दूसरे विधायक विक्रम मदम ने माइक तोड़ दिया
विक्रम मदम का आरोप है कि वो 10 दिन से प्रश्न पूछना चाहते थे लेकिन उन्हें पूछने नहीं दिया जा रहा था। इस पर उन्होंने शोर मचाना और अध्यक्ष से बदतमीजी शुरू की जिसका भाजपा विधायक जगदीश पांचाल ने विरोध किया इसी पर गुस्साए विधायक विक्रम मदम ने माइक तोड़ दिया। इसी कड़ी में अचानक प्रताप दुधातने ने आक्रामक रुख लेते हुए दौड़ कर आये और भाजपा विधायक जगदीश पांचाल को थप्पड़ मार दिया जिसके बाद सभी आपस मे भीड़ गए, कांग्रेस विधायक पर भाजपा के विधायकों को मारने का आरोप है तो दूसरी तरफ अल्पेश ठाकोर बीजेपी विधायकों पर माँ बहन की गालिया देने का पर आरोप लगाया। जिसके जवाब में भाजपा विधायक हर्ष संघवी ने कांग्रेस के विधायक पर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया।
सदन में हुई इस मारपीट के बाद विधानसभा स्पीकर ने कांग्रेस के विधायक अमरीष डेर और विक्रम माडम को पूरे दिन के लिए विधानसभा से सस्पेंड कर दिया। विधानसभा में दोनों विधायकों के बीच होती मारपीट को देखकर सदन में मौजूद अन्य विधायक दोनों लड़ रहे विधायकों के पास बीच बचाव करने पहुंचे। और दोनों को अलग अलग किया। सूचना मिलने तक सदन की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी और दोनों पक्षों के विधायकों को शांत करने के प्रयास जारी हैं।
गुजरात विधानसभा में बजट सत्र चल रहा था। लड़ाई बढ़ता देख दूसरे विधायक बीच- बचाव के लिए पहुंचे और मामला शांत कर दिया। इस राज्य में भाजपा पिछले 21 सालों से अपना कब्जा जमाये हुए है। विधानसभा में भाजपा की कुल 99 सीटें मिली है जबकि कांग्रेस के पास 80 सीटें हैं।