
रक्षाबंधन का त्योहार 9 जुलाई को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर भाई-बहन की खूब तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए, जिनमें बॉलीवुड सितारों का जश्न भी शामिल था। लेकिन इस बार फैंस का ध्यान सनी देओल द्वारा साझा की गई उनकी बहन की खूबसूरत तस्वीर ने खींचा, जो आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहती हैं। सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहन विजेता देओल के साथ यह प्यारी फोटो शेयर की, जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिला।
विजेता और अजेता देओल धर्मेंद्र के बेटे सनी और बॉबी की तरह फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय नहीं हैं। दोनों बहनें कैमरे की चमक-दमक से दूर अपनी प्रोफेशनल जिंदगी में व्यस्त हैं। इस तस्वीर में सनी देओल ब्राउन शर्ट और टोपी पहने हुए राखी बांधे कैमरे की तरफ देख रहे हैं, जबकि विजेता हरे रंग का दुपट्टा ओढ़े पोज़ देती नजर आ रही हैं। फोटो के साथ सनी ने लिखा, "बहनों, खुश रहो, तुम मेरी ताकत हो! #HappyRakshabandhan"। इस पोस्ट पर फैंस ने दिल के इमोजी से प्यार जताया।
धर्मेंद्र की दो शादियां हैं। पहली पत्नी प्रकाश कौर से उन्हें चार बच्चे हुए — दो बेटे सनी और बॉबी देओल, और दो बेटियां विजेता और अजेता देओल। दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से उनके दो बच्चे हैं — बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल। जहां सनी, बॉबी, ईशा और अहाना अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं, वहीं विजेता और अजेता ने हमेशा लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखी है।
विजेता देओल को ‘लिली’ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने विवेक गिल से शादी की है और उनके दो बच्चे हैं — बेटा साहिल और बेटी प्रेरणा। विजेता ने बॉलीवुड की चमक-दमक से दूर रहकर अपने पति की कंपनी ‘राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड’ में डायरेक्टर की भूमिका निभाई है। धर्मेंद्र ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी का नाम भी उनकी बेटी के नाम पर ‘विजेता प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड’ रखा है।
दूसरी बहन अजेता देओल ने अमेरिका के डेंटिस्ट किरण चौधरी से विवाह किया है, जो ‘1000 Decorative Designs from India’ नामक किताब के लेखक भी हैं। इस जोड़े की दो बेटियां, निकिता और प्रियंका हैं। अजेता प्रोफेशनल साइकोलॉजिस्ट हैं और सैन फ्रांसिस्को के एक स्कूल में पढ़ाती हैं। शादी के बाद वे अपने पति के साथ कैलिफोर्निया में रह रही हैं।
इस तरह, धर्मेंद्र की दोनों बेटियां अपने परिवार की छवि बनाए रखते हुए अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी में संतुलन बनाकर लाइमलाइट से दूर रहती हैं, जबकि उनके भाई-बहन फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं।














