ठगी के लिए बदमाश कई तरीके आजमाते हैं। इसमें एक वाराणसी में सामने आया है जिसमें एसटीएफ ने कारवाई की हैं। यहां सरकारी संस्थानों की फर्जी वेबसाइट बना नौकरी के नाम पर ठगी की हैं। इसमें स्पेशल इकाई ने चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं। उनके पास से पांच मोबाइल फोन, आठ विभागों के नियुक्ति पत्र, तीन चेक, एक लैपटॉप, छह हजार रुपये और दो बाइक बरामद की गई हैं। एसटीएफ की वाराणसी इकाई के डिप्टी एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मिलिट्री इंटेलिजेंस से इनपुट मिला था कि बनारस और इसके आसपास के जनपदों में सचिवालय, बीएचयू और रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक गिरोह बेरोजगारों से रुपये ऐंठ रहा है।
तफ्तीश में पता लगा कि गिरोह का सरगना चौबेपुर थाने का रामानुज भारद्वाज उर्फ सुरेश साथियों के साथ रिंगरोड पर सिंहपुर चौराहे के पास खड़ा है। उसने कुछ युवकों को सरकारी नौकरी में भर्ती के नाम पर बुलाया है। इसके आधार पर निरीक्षक अनिल सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर रामानुज सहित चार को गिरफ्तार कर लिया। तीन अन्य की शिनाख्त लंका थाने के करौंदी के विश्वेश मिश्रा, शिवपुर थाना के उंदी के अनिल भारती व अजय कुमार गौतम के रूप में हुई है। सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज करा कर उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया।