कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है। लॉकडाउन में लोगों को घरों से बाहर निकलने की मनाई है लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे है ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए सरकार तरह-तरह के तरीके अपना रही है। ऐसे में तमिलनाडु में तिरुपुर पुलिस ने लोगों को समझाने का अनोखा तरीका निकाला है जिसका वीडियो शेयर किया है। हालाकि, वीडियो लोगों को हंसा रहा है लेकिन मजबूत संदेश भी दे रहा है। तिरुपुर पुलिस का ये प्रमोशनल वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लॉकडाउन की अहमियत लोगों को समझाने के लिए तमिलनाडु पुलिस का ये अनोखा प्रमोशनल वीडियो लोगों को काफी पंसद आ रहा है। साथ ही सभी इसे तिरुपुर पुलिस का अनोखा कदम बता रहे हैं।
Good and sensible one from Thirupur police of TN, the real awareness video. #lockdownextension #coronavirus #TamilNadu pic.twitter.com/LS8pSvRH5B
— Abhinay Deshpande|అభినయ్ देशपांडे (@iAbhinayD) April 24, 2020
तिरुपुर पुलिस की ओर से जारी प्रमोशनल वीडियो में दिखता है कि दो दोपहिया वाहनों पर बेवजह घूम रहे पांच युवकों को पहले तो पुलिस रोकती है। इनमें से अधिकतर ने न मास्क लगा रखा था और न ही सिर पर हेलमेट पहना था। फिर पुलिस ने पांचों को एम्बुलेंस में बैठने के लिए कहा। वहां पर पहले से ही एक 'मरीज' स्ट्रेचर पर लेटा था। पुलिस ने पांचों युवकों को बताया कि 'मरीज कोरोना पॉजिटिव' है। इसके बाद वीडियो में दिखाया जाता है कि पांचों युवकों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई।
पांचों ने एम्बुलेंस पर चढ़ने से बचने के लिए हाथ-पैर मारना शुरू कर दिया। कोई दहाड़े मार मार कर रोने लगा। वीडियो के अंत में महिला पुलिस अधिकारी प्रमोशनल वीडियो के पीछे का मकसद बताती नजर आती है। अधिकारी कहती हैं, 'लोग लॉकडाउन की अहमियत नहीं समझते और घर से बाहर निकल आते हैं...उन्हें ये नहीं पता कि घर से बेवजह बाहर निकलने से वो खुद को कितना खतरे में डालते हैं। नहीं जानते कि बाहर जाने पर वो कैसे और कहां, बीमारी मोल ले लेंगे.. इस वीडियो के जरिए समझाने की कोशिश की गई कि जीवन कितना कीमती है।'
पुलिस ने साफ किया कि ये कोई असली घटना नहीं बल्कि प्रमोशनल वीडियो के लिए लड़के और मरीज बना शख्स सभी अभिनय कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर होने के बाद लोगों ने तिरुपुर पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे है।