बच्चों के आपसी झगडे माता-पिता के लिए बड़ी परेशानी, सुलझाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
By: Ankur Mon, 01 Oct 2018 4:46:29
हर घर की रौनक होती हैं, उस घर के बच्चे। बच्चों की अठखेलियाँ और शोर-शराबा किसी भी घर को जीवंत बना देता हैं। बच्चों में आपस में बड़ा प्यार होता हैं, लेकिन इसी प्यार के साथ थोड़ी नोंक-झोंक भी होती हैं। जी हाँ, बच्चों में खेल-खेल में कई बार झगडे भी हो जाते हैं, जो कि पेरेंट्स के लिए परेशानी का कारण बनते हैं। इसलिए आज हम पेरेंट्स के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से बच्चों के आपसी झगडे को आसानी से सुलझाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स को।
* पक्षपात न करें
कई बार पेरेंट्स बच्चों को झगड़ने से रोकते हुए कहते हैं कि तुम बड़े हो, तुम्हें समझना चाहिए। ऐसे में बड़े के दिल को ठेस पहुंच सकती है। इसलिए उन्हें समझाते हुए यह देखें कि गलती किसकी है। जिसकी गलती हो उसे डांटने की बजाय प्यार से समझाएं।
* एक-दूसरे अहमियत बताएं
जब बच्चे आपसे एक-दूसरे की शिकायत करें तो उनकी बात ध्यान से सुनें और उन्हें बताएं कि उन्हें डांटने की बजाय इस तरह समझाएं कि जिसकी तुम शिकायत कर रहें हो वह तुमसे प्यार भी तो करता है। उन्हें कहें कि एक-दूसरे झगड़े न आपस में प्यार से रहें।
* चिल्लाकर न समझाएं
बच्चों का झगड़ा खत्म करने के लिए उन्हें कभी चिल्ला कर न डांटे, बल्कि उन्हें अपने पास बैठा कर बातों-बातों में समझाएं।
* थोड़ी देर अलग-अलग कर दें
कई बार बच्चे एक-दूसरे से चिल्ला-चिल्ला झगड़ने लगते हैं। जिससे परेशान पेरेंट्स गुस्से में आकर उन्हें कभी-कभी पीटने लगते हैं। ऐसे में बच्चों का शोर खत्म करने के लिए उन्हें थोड़ी देर के लिए एक-दूसरे से अलग कर दें। उनका गुस्सा शांत होने पर उन्हें अपने पास बैठा कर समझाएं।