लेपटोप और कंप्यूटर की सफाई करने के तरीके

By: Megha Sat, 19 Aug 2017 3:40:00

लेपटोप और कंप्यूटर की सफाई करने के तरीके

कंप्यूटर और लेपटोप दोनों ही ऐसे बिजली उपकरण है जो अगर खरब हो जाये तो हमारे सभी काम अधूरे पड़ जाते है। इन उपकरणों में गन्दगी भर जाने की वजह से यह ख़राब हो जाते है इसलिए लेपटोप और कंप्यूटर को साफ रखना बहुत जरूरी होता है क्योकि इन पर हम दिन भर काम करते है। इनमें धुल मिटटी लगना आम बात है लेकिन धुल दिखाई देने पर भी सफाई न करने से यह खराब हो जाते है। धुल की वजह से इसके सभी पार्ट्स खराब हो जाते है और साथ ही हमारा काम भी अटक जाता है। इसी वजह से लेपटोप और कंप्यूटर को धुल मिटटी लगने से बचाए रखना चाहिए। आज हम यहाँ जानेगे की लेपटोप और कंप्यूटर की सफाई करने के तरीके के बारे में......

# टेबल पर रखे


लेपटोप और कंप्यूटर को नीचे न रखे क्योकि नीचे रखने से ही धुल मिटटी ज्यादा लगती है। इसके लिए इन्हें टेबल पर रखे जहाँ पर धुल मिटटी के कण बहुत कम ही पहुंच पाते है।

# ठंडी या गर्म हवा वाली जगहों पर रखने से बचे


ठंडी या गर्म हवा वाली जगहों पर न रखे क्योकि इनकी हवा में पहले से ही धुल जमी हुई रहती है और इनके पास में रखा जाये तो सीधे ही इनके कण लेपटोप और कंप्यूटर पड़ेंगे जिससे यह जल्दी ही खराब हो जायेंगे। इसी वजह से इन्हें ठंडी या गर्म हवा वाली जगहों पर रखने से बचे।

tips to protect you computer and laptop from dust,household tips in hindi

# स्थान को साफ बनाये रखना

जहाँ पर इन्हें रखा गया हो उस जगह को रोज़ साफ़ करे जिससे इनके आस पास धुल मिटटी नहीं जम पायेगी और इन्हें ऐसे में साफ रखा जा सकता है।

# कंप्रेस्ड एयर का करे इस्तेमाल

धुल, मिटटी को हटाने के लिए कंप्रेस्ड एयर का भी उपयोग किया जा सकता है। कंप्रेस्ड एयर से सफाई करना आसान भी होगा साथ ही कोई नुकसान भी नहीं हो पायेगा।

# स्क्रीन प्रोटेक्टर का करे इस्तेमाल


स्क्रीन प्रोटेक्टर की वजह से दोनों ही उपकरणों की स्क्रीन धुल मिटटी से बची रहेगी और साथ ही इन्हें कोई नुकसान भी नहीं होगा। स्क्रीन प्रोटेक्टर को गंदा होने पर आसानी से बदला भी जा सकता है।

# घर के पालतू जानवरों से दूर रखे


घर में पल रहे जानवरों से भी इन उपकरणों को दूर रखना चाहिए क्योकि इनके बाल बहुत ही सख्त होते है जिनका एक भी कण अगर इन उपकरणों पर पड़ जाये तो निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है और साथ ही यह खराब भी हो जाते है।

# वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल


सबसे अहम काम होता है जब उपकरणों में धुल मिट्टी लग जाये तो उसे वैक्यूम क्लीनरसे साफ़ करना चाहिए कुंकी वैक्यूम क्लीनर में बारीक धुल को भो खेचने की शमता होती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com