कॉफ़ी ग्राउंड के ये 5 फायदे कर देंगे आपको हैरान

By: Priyanka Mon, 10 Feb 2020 6:45:22

कॉफ़ी ग्राउंड के ये 5 फायदे कर देंगे आपको हैरान

हर सुबह की शुरुआत अगर बढ़िया से कौफी के साथ हो तो दिन भी अच्छा बीतता है। कौफी पाउडर से आप अपने आलस को तो दूर करती हैं पर क्या आप जानती हैं कि आलस भगाने के अलावा भी कौफी पाउडर काफी कुछ कर सकता है। अक्सर लोग कॉफी बनाने के बाद यूज्ड ग्राउंड्स को वेस्ट समझकर फेंक देते हैं। जबकि इसके फायदे जानकार आप हैरान रह जाएंगे। यूज्ड कॉफी ग्राउंड्स को वेस्ट में फेंकने के बजाए हम घर के गार्डन में ही डाल दें तो प्लांट्स को बढ़ने में फायदा मिलेगा।आपको बताने जा रहा है कॉफी ग्राउंड्स के ऐसे यूज, जो आपके बड़े काम आएंगे।

coffee grounds,5 household uses of coffee grounds,household tips,used coffee grounds,home decor  tips,kitchen tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, कॉफ़ी ग्राउंड को लें घर के इन पांच कामों में

पौधों से कीड़ों को रखे दूर

कौफी ग्राउंड्स कीड़ो, घोंघों को हटाने का आसान और प्राकृतिक तरीका है। जिन पौधों में कीड़े लगने का खतरा हो उनके आस-पास जरा सा कौफी ग्राउंड्स छिड़क दें। कीड़ें आपके बेश्किमती पौधों को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। इसके अलावा केमिकल फर्टिलाइजर से होने वाले नुकसान से आपके पौधे और मिट्टी भी बच जाएगी।

ड्रेन को क्लीन करें

यूज्ड कॉफी ग्राउंड्स को बाथटब ड्रेन में डाल दें। इसके साथ ही डिश सोप की तीन बूंदे व गर्म पानी भी डाल दीजिए। इससे ड्रेन क्लीन हो जाएगा। साथ ही, चिकनाई होने से कुछ कचरा बीच में अटकेगा नहीं।

पालतू जानवरों को भी रखे पौधों से दूर

पालतू जानवर कहीं भी आते-जाते हैं। वैसे तो ये बहुत प्यारे लगते हैं पर ये बहुत गंदगी भी फैलाते हैं। खैर, उसे साफ करना भी आप ही की जिम्मेदारी है। फिर भी अगर आप चाहते हैं कि पालतु जानवर कुछ जगहों से दूर रहे तो उस जगह के आस-पास कौफी ग्राउंड्स छिड़क दें। कई बार आपके खूबसूरत इनडोर पौधों पर भी आपके पेट्स हाथ आजमाते हैं। उन्हें रोकने के लिए आप कौफी ग्राउंड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपके पौधे बच भी जाएंगे और उन्हें खाद भी मिल जाएगा।

coffee grounds,5 household uses of coffee grounds,household tips,used coffee grounds,home decor  tips,kitchen tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, कॉफ़ी ग्राउंड को लें घर के इन पांच कामों में

फायरप्लेस की सफाई

फायरप्लेस की सफाई में बहुत मेहनत लगती है। उड़ते राख, आग में घी का काम करते हैं। पर फायरप्लेस की सफाई से पहले उस पर सुखे कौफी ग्राउंड्स डाल दें। इससे आपका काम आसान हो जाएगा।

नैचुरल ड्योडाइजर

कई बार फ्रिजर, रेफ्रिजरेटर, अलमारी या कार से बदबू आने लगती है। एक पैकेट में भरकर कौफी ग्राउंड्स को फ्रिजर, रेफ्रिजरेटर, अलमारी या कार में रख दें। कौफी ग्राउंड्स बदबू को सोख लेंगे। आपका नैचुरल फ्रेशनर आपके किचन में ही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com