न सुने तेज आवाज में गाने हो सकता है यह नुकसान
By: Megha Thu, 13 July 2017 12:15:13
गाने सुनने का शौक सभी को रहता है। गाने एक ऐसा माध्यम है जिसे आप किसी भी जगह पर सुन सकते है। गाने को बच्चे से लेकर बड़े बुजुग्र सभी सुनना पसंद करते है। तेज आवाज़ में गाना सुनना सभी को पसंद है। लेकिन तेज़ आवाज़ में गाने सुनना नुकसानदायक साबित हो सकता है। धीमी आवाज़ में गाने सुनना जहा हमे शांति और आराम का अहसास करता है वही तेज़ आवाज़ में गाने सूनने से कई नुकसान होते है। तेज़ आवाज़ में गाने सुनना दिमाग और कान पर बहुत ज्यादा असर करता है। इसकी वजह से और भी नुकसान होते है तो जानते इसके और नुक़्सानो के बारे में....
1. जब हम तेज आवाज़ में गाना सुनते हैं तो हमारे शरीर की नसे कमज़ोर होने लगती है। जिसका असर हमारे पूरे शरीर पर पड़ता है।
2. तेज आवाज़ में गाने सुनने से बजुर्ग लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि उनका दिल कमज़ोर होता है जिसके कारण उन्हें अटैक भी आ सकता है।
3. जब हम तेज आवाज में गाने को सुनने से ब्रेन में कमजोरी आने लगती है और ब्रेन में होने वाले रोगों का खतरा बढ़ जाता है।
4. कभी कभी तेज आवाज़ में गाने सुनने से अक्सर हमारे सिरदर्द की परेशानी रहती है, जो हमे हर काम को करने में बाधित करती है।
5. इसका असर कानो पर भी पड़ता है। कान की नसे कमजोर हो जाती है और सुनाई कम देने लगता है।