ऑनलाइन शूज खरीदना बेहद पेचीदा काम, इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी
By: Ankur Mundra Thu, 21 Feb 2019 12:05:25
आजकल का समय ऑनलाइन खरीददारी हैं जिसमें सभी लोग अपनी पसंद की चीजें ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं। क्योंकि ऑनलाइन आपको कई तरह के ऑप्शन मिलते हैं और वैराइटी मिलती हैं। लेकिन ऑनलाइन खरीददारी में सहूलियत के साथ दिक्कतें भी हैं, खासतौर से जूतों की खरीदी में। जी हाँ, ऑनलाइन जूते खरीदना बेहद पेचीदा काम है। इसलिए आज हम आपके लिए ओंकिने शूज खरीदने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।
* सही साइज का चुनाव
ऑनलाइन फुटवियर खरीदने में समय सबसे बड़ी समस्या सही साइज का होता है। साइज से जुड़ी गाइडलाइन को हमेशा ध्यान से पढ़ें। हर ब्रांड और यहां तक कि देश के हिसाब से भी जूतों के साइज में फर्क होता है। इसके लिए हर ब्रांड की साइज नापने की जो गाइडलाइन होती है उसे ध्यान से पढ़ें।
* तुरंत करें ट्राइ
जैसे ही आपके शूज डिलिवर हो जाए उन्हें तुरंत पहनकर ट्राइ करें। ऐसा करने से आप एक निश्चित समय में अपने जूते पसंद नहीं आने पर रिटर्न कर सकेंगे।
* फैशन नहीं कंफर्ट पहले देखें
ऑनलाइन शॉपिंग में आपके सामने काफी वैराइटी होगी। ऐसे फुटवियर खरीदें जो आपके पैरों को सबसे ज्यादा सूट करें। फुटवियर के मामले में फैशन से ज्यादा कंफर्ट का ध्यान रखें।
* प्रॉडक्ट स्पेसिफिकेशन
ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले एक बार सुनिश्चित कर लें कि आप जो जूते खरीद रहे हैं उसका मटीरियल, ऊंचाई, आपके लिए कम्फर्टेबले है या नहीं। अगर आपके मन में उस प्रोडक्टेड लो लेकर किसी भी प्रकार की कोई आशंका हो तो खरीदने से पहले कस्टमर केयर में बात कर लें।
* पहले घर पर ही करें ट्रायल
फुटवियर को पहनकर सीधे सड़क पर न निकलें। ऑर्डर आ जाने पर पहले घर पर साफ फर्श पर चलकर देख लें। कुछ दिक्कत लगे तो वापस कर सकते हैं। सड़क पर जाने से फुटवियर गंदे हो जाएं गे तो वापस करने में भी दिक्कत आएगी।
* पॉलिसी चेक करें
जब भी आप ऑनलाइन शूज खरीद रहे हैं तो उससे पहले एक बार उस वेबसाइट की रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी को भी अच्छे से जरूर पढ़े जिससे आप शॉपिंग करने की सोच रहें है। जब आपको यह पता चल जाये कि शूज पसंद ना आने या फिर साइज में अंतर होने पर आप उन्हें आसानी से रिटर्न भी कर सकते हैं तो आप उस वेबसाइट से निश्चिंत होकर शॉपिंग कर सकते है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान दें।
* रिव्यू भी देखें
ऑनलाइन शॉपिंग किसी भी प्रोडक्ट की करें। कस्टमर के रिव्यू और प्रोडक्ट की रेटिंग जरूर देख लें।