छोटे बच्चों के कपड़े खरीदते समय दिखाए समझदारी, ध्यान रखे इन बातो का

By: Megha Tue, 04 Sept 2018 5:41:46

छोटे बच्चों के कपड़े खरीदते समय दिखाए समझदारी, ध्यान रखे इन बातो का

छोटे बच्चों की देखभाल करना जितना मुश्किल है उससे कई ज्यादा मुश्किल है उनके लिए कपड़ो का चयन करना। क्या ले और क्या न ले यह बात बहुत ही परेशान कर देती है। जैसे जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है कपड़े छोटे होने लग जाते है। ऐसे में आपके लिए जरूरी है थोड़ी सी समझदारी दिखाने की, जिससे आपके पैसो की बचत की जा सके। साथ ही कपड़े भी बहुत दिनों तक पहने जा सकते है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे में बतायेंगे जिनकी मदद से आप सावधानी पूर्वक अपने बच्चे के कपड़ो को खरीद सकती है, तो आइये जानते है इस बारे में...

* बच्चे के कपड़े जभी भी खरीदने जाये तब उन कपड़ो को एक साइज़ बड़ा ही खरीदे क्यूंकि बच्चे बहुत जल्दी बढ़ते है और आपके लाये हुए कपड़े कम से कम 6 महीने तक बच्चा पहने।

* जब भी फैब्रिक का चुनाव करें तो यह ध्यान में रखें वह मौसम के अनुकूल हो। हमेशा मौसम को ध्यान में रखते हुए ही कपड़े पहनाएँ – गर्मियों में सूती कपड़े अच्छे रहते हैं, इसी तरह सर्दियों के कपड़े गरम, नरम और आरामदायक होने चाहिएं।

fashion trends,children clothes,tips to buy children cloth ,कपड़े, बच्चों के कपडे, बच्चों के कपडे खरीदने के टिप्स

* कई बार भाई-बहनों को कपड़े पहनते वक़्त पेरेंट्स शौक-शौक में एक ही डिजाईन या कलर के कपड़े पहना देते हैं, यह जरूरी नहीं कि दोनों बच्चों की पसंद एक-सी हो या दोनों के रंग-रूप पर एक ही डिजाईन फबे।

*डेलीवियर कपड़े हमेशा हल्के और सॉफ्ट फैब्रिक से बने होने चाहिएं, पर यदि आप पार्टीवियर कपड़े खरीद रहे हैं तो नि:संदेह वह कुछ ही घंटो के लिए पहने जाएँगे, तब आप अच्छे डिजाईन और पैटर्न को तवज्जो दे सकते हैं।

* बच्चों को कभी भी टाइट फिटिंग के कपड़े न खरीदे। हो सकता है कि इन कपड़ो में वे सुंदर दिखें पर यदि वह कंफर्टेबल महसूस नहीं करेंगे तो कपड़े बेशक कितने ही अच्छे क्यूँ न हों, बच्चे के चेहरे पर झलकती असहजता में वह कभी भी खूबसूरत नहीं दिखेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com