फिटकरी के इस्तेमाल से बनाये चेहरे को सुन्दर

By: Megha Wed, 07 June 2017 4:48:37

फिटकरी के इस्तेमाल से बनाये चेहरे को सुन्दर

फिटकरी के उपायों के बारे मे हमने हमारे बड़े बुढो से सुना है फिटकरी के इस्तेमाल से चोट, खरोंच आदि की समस्या के भी निपटा जा सकता है I लेकिन इसके अलवा भी फिटकरी के कई फायदे होते है त्वचा के लिए होते है I यह न सिर्फ आपको खुबसुरत बनाता है बल्कि आपके बालो को भी काला, घना बनाने मे भी मदद करता है I फिटकरी एक बहुत अच्छा एंटीबायोटिक है जो त्वचा को सुन्दर बनाता है I आइये जानते है फिटकरी के उपयोग से होने वाले गुणों के बारे मे.....

benefits of alum for skin,alum benefits,alum uses,beauty hacks from alum

1. गर्मियों मे होने वाली सनबर्न की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आधा कप पानी मे 2 चम्मच फिटकरी मिलाकर लगाये, इससे आपको राहत मिलेगी I

2. जुओ की समस्या से भी छुटकारा पाने के लिए फिटकरी के पाउडर में पानी और टी-ट्री आइल मिलाकर इसे बालों पर 30 मिनिट के लिए लगाएं, बाद बालों को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें आपके बालों से सारे जुएं निकल जायेगे|

3. चेहरे पर किल मुहांसे होना आम बात है लेकिन फिर भी यह समस्या हमे परेशान करती है I इसके लिए भी फिटकरी का उपयोग कर सकते है I 1 चम्मच फिटकरी के पाउडर में 1 चम्मच ऑलिव ऑइल मिलकर चेहरे पर लगाएं थोड़ी देर इसे लगा रहने दें फिर साफ़ पानी से चेहरे को धो लें इससे ब्लैकहेड्स और कील मुहसो के दाग साफ हो जायेंगे|

4. हफ्ते मे एक बार गुनगुने पानी मे फिटकरी पाउडर बना ले और कंडीशनर को मिलाकर बालो पर लगाये I 20 मिनट इस धो ले I कुछ ही हफ्तों मे असर दिखने लगेगा I

5. फिटकरी के नियमित उपयोग से रंगत भी निखरती है, साथ ही झुर्रियो की समस्या से भी छुटकारा भी मिल जाता है I इसके लिए चेहरे को पानी से धोकर फिटकरी के टुकड़े को रगड़े, थोड़ी देर बाद पानी से मुह धो ले I

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com