
सैमसंग अपनी अगली फ्लैगशिप Galaxy S26 सीरीज को फरवरी में पेश करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि इस नई सीरीज की लॉन्चिंग 25 फरवरी के आसपास हो सकती है, जिसमें Galaxy S26 Ultra सबसे ज्यादा चर्चा में रहेगा। लेकिन इस नई सीरीज से पहले ही कंपनी के मौजूदा प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S25 Ultra की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन पर यह फोन भारी छूट के साथ उपलब्ध है, जिससे ग्राहकों को बड़ी बचत का मौका मिल रहा है। आइए जानते हैं इस डिवाइस के फीचर्स और मौजूदा ऑफर की पूरी जानकारी।
Galaxy S25 Ultra को पिछले साल जनवरी में दमदार स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें 6.9 इंच की बड़ी QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz के स्मूद रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम का पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर लगाया गया है, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है। कैमरा सेगमेंट में भी यह स्मार्टफोन किसी से कम नहीं है। इसके रियर पैनल पर 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 10MP का 3x टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12MP का कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
अमेजन पर मिल रही तगड़ी डील
भारतीय बाजार में Galaxy S25 Ultra का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन फिलहाल अमेजन पर इसका टाइटेनियम ग्रे कलर वेरिएंट करीब 17 फीसदी की छूट के साथ 1,07,420 रुपये में उपलब्ध है। इस कीमत पर सीधे 22,000 रुपये की कटौती मिल रही है। इसके अलावा चुनिंदा बैंक ऑफर्स के तहत 3,222 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है, जिससे कुल फायदा 25,000 रुपये से ज्यादा का हो जाता है।
iPhone 16 पर भी आकर्षक ऑफर
सिर्फ सैमसंग ही नहीं, बल्कि एप्पल के चाहने वालों के लिए भी खुशखबरी है। इस समय iPhone 16 पर भी शानदार डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। भारत में काफी लोकप्रिय इस आईफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है, लेकिन क्रोमा स्टोर पर 5,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद इसे 64,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऐसे में प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का यह सही समय माना जा रहा है।













