चकाचक चेहरा चमकाएं स्क्रबिंग

By: Priyanka Maheshwari Tue, 20 June 2017 00:53:59

चकाचक चेहरा चमकाएं स्क्रबिंग

आज के दौर में बाजार में चेहरे की सुंदरता को निखारने के लिए एक से बढकर एक ब्यूटी प्रोडेक्ट मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल महिलाएं खुद को खूबसूरत बनाने के लिए करती हैं। महिलाएं जितना ज्यादा ध्यान चेहरे की सुंदरता को निखारने के लिए देती हैं वह उतना ध्यान अपने शरीर के बाकी हिस्सों का नहीं रखती। जबकि हकीकत यह है कि आपके चेहरे की तरह आपकी बाॅडी को भी देखभाल की जरूरत होती है।

त्वचा को हेल्दी और सुंदर बनाए रखने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप त्वचा पर मंहगें ब्यूटी प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करें। आप घर पर उपलब्ध प्राकृतिक चीजों से स्क्रब बना सकती हैं।

beauty tips,beauty,benefits of scrubs,beauty tips in hindi

नींबू के रस, अजवायन और चीनी को मिक्स करके हाथों और पैरों के लिए बहुत अच्छा स्क्रब तैयार किया जाता है। यह मिक्सचर लगाते समय इस बात का ख्याल रखें कि आप उसे ज्यादा रगडें नहीं। कुछ देर बाद चेहरे को पानी से धो लें। इस स्क्रब को लगाने से त्वचा को धूल, मिट्टी और सूरज से हुए नुकसान से कम किया जा सकता है।

beauty tips,beauty,benefits of scrubs,beauty tips in hindi

बेसन, मलाई या दही और जरा से हल्दी लेकर इन सभी को मिला लें। इस मिक्सचर को नहाने से 20 मिनट पहले अपनी त्वचा पर लगाएं। यह आपकी डेड सेल्स को बाहर निकालने में मदद करता है और आपकी त्वचा को साफ और कोमल बनाता है। अगर आपकी त्वचा के किसी हिस्से पर मुहांसे हो गए हैं तो त्वचा के उस हिस्से पर स्क्रब इस्तेमाल ना करें। त्वचा का वह हिस्सा जहां मुहांसे होते हैं वह बेहद नाजुक हो जाता है।

beauty tips,beauty,benefits of scrubs,beauty tips in hindi

त्वचा के उन हिस्सों के लिए ओट मील बहुत अच्छा है। ओट मिल त्वचा को कूल रखते हैं और मुहांसों से प्रभावित हिस्से पर आए दाग.धब्बों को भी दूर करती है। ओट मील का मिक्चर तैयार करने के लिए ओट््स को दही के साथ के साथ मिक्स करके उसमें थोडा सा हल्दी पाउडर डालकर उसे अच्छी तरह मिक्स कर लें। फिर उस मिक्सचर को अपने शरीर के उस प्रभावित हिस्से पर लगाएं और 15 मिनट के बाद उसे धो लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com