इस तरह की हरकतें पुरुषों को कर देती है मदहोश, कर देते है सभी हदें पार
By: Ankur Sat, 26 Jan 2019 11:42:14
अक्सर आपने देखा होगा की कई बार रिलेशनशिप में मनमुटाव के चलते दूरियां बन जाती हैं। लेकिन आप चाहती है कि आपका पुरुष पार्टनर आपसे दूर नहीं जाए और आपके प्यार के आगोश में समां जाए। तो इसके लिए आपको उन्हें अपनी और आकर्षित करने की जरूरत हैं। इसके लिए आज हम आपको एक नया तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने पुरुष पार्टनर को आपके करीब आने को मजबूर कर ही देंगी। तो आइये जानते हैं किस तरह चलाए उनपर आपके हुस्न का जादू।
जब आप अपने पुरुष पार्टनर के साथ डिनर करने जायें तो वहां टेबल के नीचे से उनके पैर को अपने पैर से छुएं। यकीन मानिये आपकी ये शरारत उनका मूड रोमांटिक बना देगा। इस गेम को कभी भी डिनर करते समय एकदम लास्ट में न रखें बल्कि खाने की शुरुवात से ही इसकी धीमी शुरुवात करें।
धीमे से अपने पैर को उनके पैर के करीब ले जायें और नीचे एड़ी से शुरू करते हुए धीरे-धीरे ऊपर की तरफ बढ़ें। वैसे देखा जाए तो पुरुषों के शरीर में ऐसे कई कामोत्तेजक अंग होते हैं जिन्हें छूते ही वे एक मिनट में बिल्कुल एक्साइटेड हो जाते हैं। बस ज़रूरत है तो सिर्फ उन्हें सही तरीके से टच करने की, अगर आपने वो सही जगह तलाश ली तो हो सकता है कि आपके छूते ही वे उत्तेजित होकर आपको अपनी बाहों में भर लें। अपने पैरों से उन्हें छूने के बाद खुद को उनके करीब लायें और उनके कान में कुछ कहें। जब अपने चेहरे को उनसे दूर हटायें तो अपने होठों से उनके कान को चूमें।
इसके बाद उन्हें और उत्तेजित करने के लिए अपने हाथो को उनके निप्पल पर ले जायें और उन्हें अपनी उँगलियों से छुएं और रगड़ें। पुरुषों का चेस्ट उनके शरीर का सबसे ज्यादा सेंसिटिव अंग होता है, इसे छूने से उनका मूड तुरंत बदल जायेगा। इस उत्तेजना को और बढाने के लिए उनके निप्पल को अपनी जीभ से टच करें और ऐसा करते समय लगातार अपने पैर से उनके पैर को टच करते रहें। यकीन मानिये आपके पार्टनर खुद को आपके करीब आने से रोक नहीं पायेंगे।