पुरुषों की सेक्स संबंधी समस्याएं दूर करती है सफेद मूसली, जानें किस तरह करती है यह आपकी मदद
By: Ankur Wed, 09 Jan 2019 7:30:09
हर पुरुष चाहता है कि वह सेक्स में इतना पारंगत हो कि अपनी महिला पार्टनर को ओर्गेज्म की प्राप्ति करवा सकें। लेकिन इसमें सबसे ज्यादा परेशानी का कारण बनती है पुरुषों की सेक्स संबंधी समस्याएं जिनको दूर करने के लिए सफेद मूसली को बहुत कारगर माना जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि सफ़ेद मूसली किस तरह आपकी मदद करती हैं, आइये जानते है इसके बारे में।
* स्पर्मकाउंट बढ़ाने में
यह कम स्पर्मकाउंट के उपचार के लिए बहुत उपयोगी है। शुक्राणुओं की संख्या, वीर्य की मात्रा, सम्भोग का समय और गतिशीलता को बेहतर बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। सफेद मूसली टेस्टोस्टेरोन (पुरषों का सेक्स होर्मोन) के स्तर को बढ़ाती है और वृषण के कार्य (वीर्य उत्पादन) को भी सुधारती है।
* नाइटफॉल के इलाज में
अगर किसी को नाइटफॉल के बाद कमजोरी और शक्ति या ऊर्जा की कमी महसूस होती है, तो शक्कर के साथ सफ़ेद मूसली पाउडर का इस्तेमाल कुछ हफ्तों तक करने पर यह समस्या ख़त्म हो जाती है। यह तरीका नाइटफॉल को कम करने और शरीर की दुर्बलता दूर करने में मदद करता है।
* सेक्स ड्राईव बढ़ाने में
अगर आप अपनी सेक्स लाइफ को सही से एन्जॉय नहीं कर पा रहे हैं और उतेज्जना की कमी से जूझ रहे है, तो आपको सफेद मूसली का सेवन मिश्री और दूध के साथ करना चाहिए। इससे आपकी शरीर की कामोत्तेजना फिर से पहले जैसी हो जाएगी।
* प्रीमेच्योर इजेकुलेशन
आप जब भी परम सुख का आनंद लेना चाहते हैं तो प्रीमेच्योर इजेकुलेशन हो जाती है, जिसकी बजह से आपकी सेक्स लाइफ खराब हो रही है तो इसके लिए आप सफेद मूसली का उपयोग अश्वगंधा और कौंच के बीज के साथ कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए तीनों को बराबर मात्रा में मिश्री के साथ मिलकर चूर्ण बना लेना है और दूध के साथ एक चम्मच सुबह और शाम को लेना है।
* इरेक्टाइल डिसफंक्शन के इलाज में
सफेद मूसली का सेवन पेनिस के टिश्यूज को ताकत प्रदान करता है, और उसकी कठोरता में सुधार करता है। इससे लंबे समय तक उत्सर्जन को बनाए रखने में मदद मिलती है। यह मुख्य रूप से टेस्टेरोन पर कार्य करता है जो मेल सेक्स हार्मोन होता है।
* पुरुष बांझपन के इलाज में
अगर आपकी शादी को कई साल हो गए है और अभी तक आप पिता नहीं बने हैं, तो हो सकता है कि ये आपमें नपुंसकता के लक्षण है। इसके लिए आपको घबराना नहीं है बल्कि आपको इसका इलाज करने के लिए सफेद मूसली का सेवन करना चाहिए। इससे आपकी ये समस्या खत्म हो जाएगी।