औरत की उत्तेजना को बढाता है ये काम, हर मर्द आजमाता है इसे
By: Ankur Fri, 01 Feb 2019 10:49:51
सेक्स लाइफ को सुखद तभी माना जाता हैं जब मर्द और औरत दोनों संतुष्टि को प्राप्त करते हैं। लेकिन कभीकभार अधूरी जानकारी के कारण दोनों पार्टनर सेक्स को बेहतर बनाने में असमर्थ होते हैं। सुखद और बेहतर सेक्स के लिए सबसे जरूर होता हैं महिलाओं की उत्तेजना का चरमोत्कर्ष पर पहुंचना। इसके लिए आज हम आपको एक तरीका बताने जा रहे हैं, जिसे आजमाकर आप अपने सेक्स को बेहतर बना सकते हैं।
सुगंध का एक सेक्स लाईफ में बहुत ही महत्व होता है, और किसी फूल से बेहतर सुगंध का कोई दूसरा बेहतर विकल्प नहीं हो सकता है। इस दौरान आप अपने पार्टनर के शरीर को उसके पसंद के किसी फूल से आहिस्ते-आहिस्ते स्पर्श करें।
उसके बाद उनके गले और बालों के महक को महसूस करें, अपने पार्टनर को अपनी तेज सांसो से ऐसा अहसास करायें कि आप उनके बहुत ही करीब हो और किसी भी वक्त उन्हें स्पर्श कर सकतें है लेकिन स्पर्श न करें। ऐसा करने के बाद धीमें-धीमें उनसे दूर जायें लेकिन एक अमिट अहसास छोड़ जायें कि आप अभी भी उनके करीब है। इस तरह वह आपकी दीवानी हो जायेगी।