इस तरह जगाएँ पुरुष पार्टनर में उत्तेजना, खुद को रोक पाना हो जाएगा मुश्किल
By: Ankur Thu, 24 Jan 2019 10:55:01
किसी भी रिलेशनशिप को मजेदार बनाने के लिए जरूरी होता है दोनों पार्टनर्स के बीच की नजदीकियां और उसके लिए सबसे अच्छा जरिया होता है एक सफल सेक्स। सेक्स मात्र एक कामक्रिया ही नहीं है, अपितु यह एक भावनात्मक अनूभूति भी है जो कि सेक्स को सफल बनती हैं। अक्सर महिलाऐं सेक्स के समय संकोची रह जाती है जिसकी वजह से वे सेक्स का आनंद नहीं उठा पाती और उनके पार्टनर को भी इससे निराश होना पड़ता हैं। इसलिए आज हम लेकर आये हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से महिलाऐं सेक्स के समय अपने पार्टनर को ज्यादा उत्तेजित कर सकें और भरपूर मजा दे सकें।
* उसे सुने और तीव्र संकेत दें
पहली चीज ये कि जब आप उससे सेक्स के बारे में बात कर रहे हो तो आपको अच्छा श्रोता बनने की जरूरत है। और हमेशा उससे सवाल पूछना याद रखें। उदाहरण के तौर पर, अगर वो आपको ये कहे कि उसे फॉरप्ल यानि संभोग पूर्व क्रीडा पसंद है, तो उसे पूछे किस प्रकार की? क्या वो कुछ नई चीज करना चाहता है? संभोग से पूर्व कुछ खाना चाहता है ? या कुछ कामुक बातें पढ़ना चाहता है ? बल्कि अगर वो खुद नहीं जानता कि उसे क्या चाहिए तो कम से कम आप उसे चकित कर सकती है।
* काम-क्रियाओं के दौरान नियंत्रण लेने से शुरूआत करें
जब आप ये जानते है कि आप दोनों को किस तरह का संभोग करना पसंद है तो पहले ये सुनिश्चित करें कि आप खुद अपने तरीके से शुरूआत करेंगे। उसे बिस्तर पर लेट जाने दें और उसके उपर आ जाए और इसके बाद उसके कानों को दांत से नोचें और उसकी गर्दन पर किस करें। इसका एकमात्र तथ्य ये है कि इससे आप उस पर नियंत्रण बना सकें।
* डर्टी बातें करें
जब सेक्स की बात आती है तो उसमें डर्टी बातें सबसे मजबूत हथियार है। हम सभी ये बात अच्छे से जानते है कि कई बार, शब्द तलवार से भी ज्यादा शक्तिशाली होते है। ऐसे में अगर आप अपनी शरारती मुस्कुराहट के साथ अपने दिल की बात होठों पर लाकर ये कहें कि मैं चाहती हूं कि आप अभी मेरी ड्रेस खोले। तो ये बात माहौल में काफी हद तक गर्माहट ला सकती है।
* उस पर अधिकार जमाए
उसे बताए कि उसे क्या करने की जरूरत है और हम आपसे वादा करते है वो ना नहीं कह पाएगा। अपनी खूबसूरत आंखों से उसकी ओर देखते हुए उसे अपना पैंट उतारने को कहे। उसे अपने उपर लेट जाने के लिए कहने पर भी ना शर्माए और वो जब प्यार करते समय तीव्रता दिखाए, तो तेज आहें भरकर उस पर अपना प्यार जताए।
* गहन बनें
हर कोई सेक्स करते समय नई चीजें ट्राई करना चाहता है। लेकिन ऐसा बनें जो सुझाव दें ऐसा करना आपको पॉवर पोजिशन में रखेगा। आपको शुरूआत करने के लिए कुछ सुझाव दिए गए है लेकिन आपको नियमों से खेलने की जरूरत नहीं है। आप उस फिल्म के वे दो किरदार हो सकते है जो एक-दूसरे से बेहद प्यार करते है। क्या आपको इस बात से आश्चर्य नहीं होता कि उनकी सेक्स लाइफ कैसी होगी ? अब आप अपने बारे में जान सकते है।
* थोड़ा बंधन ड़ालने की कोशिश करें
बीडीएसएम बेडरूम में स्पाइस बढ़ाने का सबसे बढ़िया तरीका है। जायज सी बात है जितना मजा होगा, उतनी मुश्किल भी होगी। इसलिए जब आप उसके नीचे हो तो थोड़ा जटिल और नरम बनना याद रखें। साथ ही उसके हाथ बांधकर उस पर बैठ जाए।
* स्पेशल आउटफिट पहनें
किसी दिन ऑनलाइन शॉपिंग करते समय आपने क्यूट लिटिल डॉल देखी होगी। अगर आप अवसर के हिसाब से कपड़े पहनते है तो आधी लड़ाई तो आप यूं ही जीत जाएंगे। तो इसी कारण से स्पेशल आउटफिट खरीदें।