रिसर्च : 'किस' करने के तरीके से जुड़ी है यह हैरान करने वाली बात, जान ले रहेंगे फायदें में

By: Ankur Sat, 17 Nov 2018 2:56:12

रिसर्च : 'किस' करने के तरीके से जुड़ी है यह हैरान करने वाली बात, जान ले रहेंगे फायदें में

किसी भी रिलेशनशिप में रोमांस का बड़ा महत्व होता हैं और रोमांस को बढाने में किस बहुत काम में आता हैं। क्योंकि एक किस की वजह से आप नजदीक आते हैं और उत्तेजना बढती हैं। लेकिन क्या कभी आपने इस बात पर गौर किया है कि पार्टनर को किस करते वक्त आपका सिर किस तरफ झुक जाता है? एक स्टडी में बताया गया है कि ज्यादातर लोगों का सिर किस करते वक्त एक ही दिशा में झुकता है और जो व्यक्ति किस की शुरुआत करता है, वही इस बात को भी निर्धारित करता है कि सामने वाले व्यक्ति की गर्दन किस दिशा में घूमेगी। इस रिसर्च से जुड़ी और भी कई हैरान करने वाली बातें सामने आयी हैं।

48 कपल्स के किसिंग स्टाइल की स्टडी

पश्चिमी देशों में इस विषय पर कई स्टडीज हुई हैं जिनका विशलेषण करने के बाद ढाका, बाथ और बाथ स्पा जैसी यूनिवर्सिटीज के अनुसंधानकर्ताओं ने बांग्लादेश के 48 शादीशुदा कपल्स के किसिंग स्टाइल के बारे में स्टडी की। क्या आप जानते हैं कि अनुसंधानकर्ताओं ने इस स्टडी के लिए बांग्लादेश को ही क्यों चुना?

प्राइवेट अफेयर है किसिंग


दरअसल, पश्चिमी देशों में ज्यादातर लोग आमतौर पर किस करते वक्त पॉप कल्चर को फॉलो करते हैं लेकिन बांग्लादेश में किसिंग को भी प्राइवेट अफेयर माना जाता है। बांग्लादेशी फिल्मों और विडियो क्लिप्स में भी किसिंग सीन्स को काट दिया जाता है और यही वजह है कि यहां के लोग किस करते वक्त जैविक रूप से ही अपना सिर झुकाते हैं।

kiss,science,partner

किस को इनिशिएट करते हैं 15% पुरुष

इस स्टडी के नतीजे बताते हैं कि करीब 15 प्रतिशत पुरुष किसिंग की शुरुआत करते हैं और दोनों पार्टनर किस करते वक्त अपना सिर दाईं तरफ झुकाना पसंद करते हैं। स्टडी में यह भी बताया गया है कि आप लेफ्ट हैंडेड हैं या राइट हैंडेड यह भी इस बात पर निर्भर करता है कि किस करते वक्त आपका सिर किस दिशा में झुकेगा।

kiss,science,partner

किस करने के ये नायाब तरीके लगा देंगे आपके तन-बदन में आग

यदि किस में भी नयापन लाया जाए तो यह आपके रोमांस को यादगार बनाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं किस के नायाब तरीके जो रोमांस के समय आपके तन-बदन में आग लगा देंगे। तो आइये जानते हैं किस के इन तरीकों के बारे में।

फ्रूट से करे किस


अपने प्यार को जाहिर करने का ये बहुत ही अच्छा और स्वीट रोमांटिक अंदाज होता है। इस अंदाज मे चूमने से रोमांस और बढ़ता है। इसके लिए आप किसी भी फल, मिठाई और चॉकेलेट का टुकडा अपने होंठों के बीच रखे और आधा-आधा हिस्सा दोनों धीरे-धीरे काटते हुए फिर एक-दूसरे को किस करें।

होंठों के बीच में किस करें

यह चुम्बन बहुत रोमांस से भरपूर होता है। इस किस को करने के लिए अपने साथी के ऊपरी होंठ को अपने होठों के बीच में लाएँ और चुम्बन करे फिर नीचले होठ पर चुम्बन करें। ऐसा कुछ देर तक करते रहे।

kiss,science,partner

कान के नीचे करे किस

महिलाओं को कान के नीचे किस करने से उन्हे काफी सवेंदनशील और उत्तेजना पैदा होती है। इस टाइप का किस महिलाओे को बहुत पसंद आता है। इसके लिए आप गले पर किस करते हुए धीरे धीरे ऊपर की ओर जाएँ और कानों में हल्के से गर्म हवा फेंके और कान के नीचे किस करें। इससे आपका पार्टनर उत्तेजित हो जाता है।

अचानक चुम्बन भी है जरूरी

अगर आपका पार्टनर काम कर रही हो या नींद में हो तो ऐसे मे उसे धीरे से जा के किस कर लें। पार्टनर को तब तक किस करे जब तक वो काम को बंद न कर दे या नींद से जग न जाए।

kiss,science,partner

बाइट किस जरूरी है रोमांस के लिए

बाइट किस को निप कीसिंग भी कहते हैं। इस किस मे आप अपने पार्टनर को हल्के से दाँतों से काटे लेते है। ये किस करते समय सावधानी रखना जरूरी है कही आप ज़ोर से काट न दें, इससे आपके पार्टनर को चोट भी लग सकती हैं। ये किस उन्हीं को करना चाहिए जो एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते हों।

गरदन पर करें चुम्बन

क्या आप जानते है गरदन पर चुम्बन करना बहुत रोमांटिक माना जाता है। इस तरीका से किस करने से आप अपने पार्टनर को थोडी दरे के लिए डरा दें, लेकिन इस किस से बहुत रोमांस बढ़ता हैं। जब आपके पार्टनर की पीठ आपके तरफ हो या अचानक से पीछे जाकर उनकी गरदन पर धीरे से किस कर लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com