दोगुना मजा देगी ये सेक्स पोजीशन, जानकर बिस्तर पर मचाए धमाल
By: Ankur Wed, 09 Jan 2019 7:30:37
सेक्स का असली मजा तभी आता हैं जब आपको सेक्स से जुडी अच्छी जानकारी हो और आप अपने पार्टनर की चरमसुख की प्राप्ति के लिए विभिन्न तरीके आजमाते हो। ऐसे में सेक्स पोजीशन का बहुत अहम रोल होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन सेक्स पोजीशन लेकर आए हैं जो दोगुना मजा देती हैं। तो आइये जानते है इन सेक्स पोजीशन के बारे में।
* पुरुषों के लिए फेस टू फेस
मर्दों के साथ आजकल एक बड़ी समस्या है कि वह सेक्स करते समय काफी जल्दी थकने लगते हैं। इस वजह से महिलाएं सेक्स का पूरा आनंद नहीं ले पाती हैं। अगर मर्द का लिंग छोटा है या वह जल्दी थकता है तो मर्द नीचे रहे और महिला को ऊपर आ जाने दें। इस पोजीशन में महिला को चरम सुख प्राप्त होता है। इसमें आनंद दोनों को ही बराबर आता है। इस सेक्स पोजीशन को लेटकर करने से अच्छा है कि बैठकर किया जाए।
* फोल्डेड डेक चेयर पोजीशन
अगर पुरुष के अन्दर अच्छी सेक्स पावर है और वह अपनी प्रेमिका को पूरी तरह से सेक्स का मजा देना चाहता है तो उस काम के लिए फोल्डेड डेक सबसे अच्छी सेक्स पोजीशन बताई जाती है। इसके लिए आपके पास 10 मिनट का समय होना चाहिए। इन 10 मिनट में फीमेल पार्टनर पूरी तरह से संतुष्ट हो जाएगी।
* 69 से बेहतर भला क्या
आपके लिए हो सकता है यह नया हो या आपने कभी भी इस पोजीशन के बारे में नहीं सुना हो, लेकिन 69 में पुरुष और महिला दोनों को बराबर सुख मिलता है। कामसूत्र में यह पोजीशन टॉप में बताई गई है। एक ही समय में दोनों को जब बराबर सुख मिल रहा होता है, उस पोजीशन को 69 बताया गया है।
* डॉगी सेक्स पोजीशन
अगर आपकी कमर में किसी प्रकार का दर्द नहीं है और आप सेक्स के पूरे मजे लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए डॉगी पोजीशन बेस्ट है। यह एक सामान्य सी पोजीशन है किन्तु लड़कियों को इस पोजीशन में काफी जल्दी आनंद आने लगता है।
* लव फ्रॉम बैक साइड
प्रेमिका को पूरी तरह से सेक्स सुख देना चाहते हैं तो बड़े आराम और प्यार से इस सेक्स पोजीशन को अपनाएं। इस पोजीशन का फायदा यह है कि महिला को अधिक दर्द से दो-चार होना नहीं पड़ता है। साथ ही पुरुष जब महिला की कमर से खेलता है, तो उस समय सेक्स का मजा अधिक हो जाता है।