पीरियड्स में महिलाओं की इच्छा होती है तीव्र, मजा लेने के लिए अपनाए ये पोजीशन

By: Ankur Sat, 05 Jan 2019 09:36:56

पीरियड्स में महिलाओं की इच्छा होती है तीव्र, मजा लेने के लिए अपनाए ये पोजीशन

पीरियड्स महिलाओं के जीवनचक्र की एक सामान्य प्रक्रिया हैं। कई लोगों का मानना है कि इन दिनों में सेक्स नहीं करना चाहिए। आपको जानकर हैरानी होगी कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं की सेक्स के प्रति इच्छा तीव्र हो जाती हैं और इन पलों में सेक्स का आनंद उठाया जा सकता हैं, बस जरूरत होती है सही सेक्स पोजीशन को अपनाने की। इसलिए आज हम आपके लिए पीरियड्स के दौरान अपनाई जाने वाली सेक्स पोजीशन के बारे में बताने जा रहे हैं।

* शावर स्टैंडिंग रियर एंट्री

मासिक धर्म के दौरान शावर में सेक्स करना भी बेहद रोमांचक और लाभदायक होता है। बस शावर चलाएं और झुक जाएं और आपने पार्टनर को पीछे से संसर्ग करने दें। आप सहारे के लिए दीवार या बाथटब आदि को पकड़ सकती हैं। इससे सेक्स में न सिर्फ ज्यादा आनंद आता है बल्कि सफाई भी रहती है।

* स्पूनिंग पोजीशन

स्पूनिंग पोजीशन बेहद आसान और आरामदायक सेक्स पोजिशन है और पीरियड्स के समय इसे करना सही रहता है। इसे करने के लिए करवट के बल लेट जाएं और अपने साथी को पीछे से पेनीट्रेट करने दें। इस पोजिशन में गति बहुत धीमी रहती है इसलिए दर्द भी नहीं होता है।

intimacy positions for periods,intimacy tips,sex tips

* लेग्स अपार्ट पोजीशन

लेग्स अपार्ट पोजिशन के लिए आप अपनी पीठ के बल लेट जाएं और अपने साथी को अपने सामने घुटनों पर बैठने के लिए कहें। अब अपनी कमर के निचले हिस्से को थोड़ा उठाएं और पैरों को उनकी कमर पर लपेट लें। साथी जब पेनेट्रेट करें तो कमर को थोड़ा ऊपर उठा लें।

* मिशनरी पोजीशन


मिशनरी पोजीशन पोजिशन में पीठ के बल लेट जाएं ताकि पीरियड्स के समय रक्त का बहाव इस दिशा में थोड़ा कम हो जाए और सेक्स के दौरान ज्यादा गंदगी आदि न हो। इस अवस्था में दर्द भी कम होता है और यह स्थिति दोनों साथियों के लिए सहज और आरामदायक होती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com