सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है ओरल सेक्स, लेकिन जरा ध्यान से
By: Ankur Wed, 30 Jan 2019 10:04:18
हर कपल की चाहत होती हैं कि वे अपने सेक्स का पूरा मजा ले और सेक्स में नए-नए तरीके अपनाए। सेक्स का असली मजा तभी आता हैं जब दोंपों पार्टनर उत्तेजित अवस्था में हो और इसके लिए कपल ओरल सेक्स का सहारा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह ओरल सेक्स आपके लिए खतरनाक भी हो सकता हैं। आइये जानिए इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण पहलू।
* अगर आपको शरीर में दाद और खुजली जैसी बीमारी भी है तो अपने पार्टनर से शारीरिक संबंध बनाने से दूर रहे क्योंकि दाद बड़ी आसानी से गुप्तांग से मुंह तक पहुंच सकता है।
* ऑरल सेक्स से आपको सूजन जैसी बीमारी हो सकती है और इसके अलावा herpes, हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी और HPV जैसी गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं।
* अगर कोई व्यक्ति पहले से एचआईवी या सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज़ यानी STD से संक्रमित है तो उसके साथ किसी भी तरह का शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए और ओरल सेक्स करने से आपको भी ये बीमारी हो सकती है जो आपकी जान ले सकती है।
* अगर आपको मसूड़ों से खून आता है, मुंह में किसी तरह की चोट हो या फर छले हो तो ओरल सेक्स करने से बचें। इससे भी आपको HIV या STD जैसी बीमारियों के संक्रमण का खतरा रहता है।
* HPV यानी Human papillomavirus ह्यूमनपैपिलोमावायरस से कुछ तरह के कैंसर को पैदा करती है। अगर इनमें से किसी प्रजाति के वायरस ने बॉडी को अटैक किया तो गले का कैंसर होने के चांस 55 पर्सेंट अधिक हो जाते हैं।