आपका भविष्य बिगाड़ सकती है ये खतरनाक सेक्स पोजीशन, जानें और संभल कर रहें

By: Ankur Sat, 26 Jan 2019 2:07:17

आपका भविष्य बिगाड़ सकती है ये खतरनाक सेक्स पोजीशन, जानें और संभल कर रहें

अक्सर आपने कई मर्दों को देखा होगा जो अपनी मर्दानगी दिखाते फिरते हैं और कभीकभार इस मर्दानगी के चक्कर में वो कुछ गलतियां कर बैठते हैं। जी हाँ, कुछ मर्द ऐसे होते हैं जो अपनी मर्दानगी दिखाने के चक्कर में सेक्स के समय ऐसी खतरनाक पोजीशन को ट्राई करते हैं जो उनके भविष्य के लिए जोखिम बन सकती हैं और आपके जननांगों को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं। तो आइये जानते हैं उन जोखिम भरी सेक्स पोजीशन के बारे में जिनसे दूरी बनाए रखने में ही भलाई हैं।

* पाइल ड्राइवर पोजीशन

इस पोजीशन को बेड या जमीन पर किया जाता है। लेकिन इसे करते समय महिला की आधी बॉडी बैड पर टिकी होता है और पैर घूमकर महिला के मुंह की तरफ आते हैं। इस पोजीशन में इंटरकोर्स आनंददायक होता है। लेकिन इसे करते समय पुरुष साथी का पूरा वजन महिला के ऊपर आ जाता है और संतुलन बिगड़ने से इस पोजीशन से महिला की गर्दन को चोट लग सकती है।

* बॉडी बिल्डर पोजीशन

अगर आपको बड़े डोले बनाने हैं तो इस पोजीशन को कर सकते हैं, लेकिन सेक्स में यह पोजीशन आपको और आपके साथी को नुकसान पहुंचा सकती है। ये स्टैडिंग पोजीशन की ही तरह होती है लेकिन इसमें इंटरकोर्स के दौरान महिला साथी के लिए स्टिल रहना थोड़ा मुश्किल होता है। इस पोजीशन में पुरुष महिला को अपने हाथों और थाइस पर पूरी तरह से रोक कर रखता है, जिससे अपके पैरों पर अधिक जोर पड़ता है। वहीं यदि महिला की कमर को ठीक से सहारा ना मिले तो वह गिर सकती है और उसे चोट लग सकती है।

dangerous intimacy positions

* ब्लम्पिकन पोजीशन

ब्लम्पिकन पोजीशन सेक्स पोजीशन से ज्यादा सेक्स एक्ट है। इस पोजीशन में ब्लोजॉब यानी ओरल सेक्स अधिक होता है। इस पोजीशन को करने में महिला की आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। ब्लोजॉब के दौरान यदि सीमन के छीटें महिला की आंखों में पड़ जाएं जो महिला को आंखों से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।

* ऐनल टू वैजाइना

ऐनल सेक्स के साथ-साथ मेन इंटरकोर्स जोखिम भरा होता है। यदि पुरुष सेक्स के बीच में ऐनल सेक्स करने लगे और फिर दोबारा सेक्स करने लगे तो ये सेक्स एक्ट महिला के लिए खतरनाक हो सकता है। क्योंकि सेक्स के साथ-साथ ऐनल सेक्स करने से कई बैक्टीरिया शरीर में चले जाते है जिससे महिला को बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com