आपके बिस्तर से जुड़ी ये बाते, बन सकती है आपके मजाक का कारण
By: Ankur Wed, 30 Jan 2019 6:01:12
सेक्स का अहसास अपनेआप में ही एक अनोखी अनुभूति है जिसका आनंद हर कोई उठाना चाहता हैं। लेकिन दिक्कत तब आती है जब आपकी सेक्स लाइफ में लुच गड़बड़ हो और आप सेक्स का पूरी तरह से मजा नहीं ले पाते हैं। तो ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बिस्तर के ये राज किसी को ना बताए, क्योंकि आपका मजाक भी उड़ाया जा सकता हैं। अगर परेशानी लम्बे समय तक रहे तो द्ज्याँ में रखें ये बातें।
* वर्कप्लेस पर न करें बात
काम की जगह पर आप अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात न करें। चाहें तो अपनी डेट के बारे में बता सकते हैं और हो सकते है आपके साथी इसमें दिलचस्पी भी लें लेकिन बाद में आपने क्या किया इसके बारे में कभी ना बताएं। सेक्शुअल कॉन्वरसेशन वर्कप्लेस पर बिलकुल नहीं होना चाहिए साथ ही ऑफिस के अंदर अपने पार्टनर के साथ फोन पर बहुत ज्यादा रोमांटिक बातें करने से भी बचें।
* प्रोफेशनल से करें बात
ज्यादा परेशानी के चलते आप प्रोफेशनल से बात कर सकते हैं वही आपको इसका हल दे सकता है। अपने डॉक्टर से खुलकर बात करें तभी परेशानी दूर हो सकती है।
* सोशल मीडिया पर न करें बात
अपनी हर बात को सोशल मीडिया पर शेयर करने की आदत होती है हमें लेकिन कभी भी सेक्स लाइफ को सोशल मीडिया पर उजागर ना करें। कपल या आप दोनों के बीच के प्राइवेट मोमेंट अपने तक ही रखें उनकी तस्वीरीं सोशल मीडिया पर ना शेयर करें।