यूट्यूबर जो सिर्फ सोकर ही कर लेता हैं हर सप्ताह 2 लाख रुपये की कमाई!
By: Ankur Mundra Mon, 28 Feb 2022 10:43:20
हर कोई चाहता हैं कि उसे कोई ऐसा काम मिल जाए जिसमें मेहनत कम हो और कमाई बहुत ज्यादा हो। अब आप जरा सोचिए कि सोते-सोते ही आपकी लाखों की कमाई हो तो कैसा रहेगा। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता हैं तो हम बता दें कि इस सोशल मीडिया के जमाने में कुछ भी हो सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो सोते-सोते लाखों रूपए कमा लेता है। हम बात कर रहे हैं यूट्यूब पर सुपर मेनस्ट्रीम (Super Mainstream) नाम के चैनल की।
इस चैनल पर एक शख्स अपने बिस्तर के पास माइक्रोफोन, कैमरा, लाइटिंग और मॉनिटर लगाकर रखता है और उसे लाइव कर देता है एवं सो जाता हैं। जिसे देखने के लिए हजारों दर्शक लाइवस्ट्रीम में शामिल होते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी इस शख्स की लोग ना सिर्फ वीडियो देखते हैं बल्कि उसे पैसे भी डोनेट करते हैं। जिससे उसकी लाखों की कमाई सोते-सोते ही हो जाती है।
यह यूट्यूबर सिर्फ 21 साल का है और हफ्ते में छह घंटे गहरी नींद में सोने के बदले में वह £2,000 (2 लाख रुपये) से भी ज्यादा कमा लेता है। इस दौरान लाइव वीडियो रिकॉर्ड होता रहता है, फिर वह उसे अपने चैनल पर अपलोड कर देता है। लोग उसका वीडियो देखते हैं और उसे इसके रुपये मिल जाते हैं। इस अजब-गजब नौकरी के बारे में जानकर आपका दिल भी ऐसा कुछ करने के लिए मचलने लगेगा।
ये भी पढ़े :
# ब्वॉयफ्रेंड की तलाश में हैं 3 फीट की ये मॉडल, हाइट बढ़वाने के लिए करवा चुकी हैं 30 बार सर्जरी
# इस शख्स के पास हैं ऐसी नौकरी जिसमें कार्टून देखने के लिए मिलते हैं 5 लाख रुपये
# आखिर क्या हैं इस खंडहर की खासियत कि बिक रहा 12 करोड़ रुपये में, जानें वजह
# रतलाम में हुई इंसानियत की हत्या करने वाली घटना, झाड़ियों के बीच पड़ा मिला कुछ घंटे पहले जन्मा बच्चा