महिला को क्रॉक्स खरीदने का ऐसा शौक कि बेडरूम को ही बना डाला जूतों की दुकान!
By: Ankur Mundra Fri, 25 Mar 2022 08:41:48
शौक ऐसी चीज हैं जिसके लिए इंसान कुछ भी करने को तैयार हो जाता हैं। अपने शौक को पूरा करने की इच्छा हर किसी को होती हैं और उसके लिए वह हर संभव प्रयास करता हैं। किसी को खाने का शौक होता हैं तो किसी को शॉपिंग का। इस बीच आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे क्रॉक्स खरीदने का ऐसा शौक है कि उसने अपने बेडरूम को ही जूतों की दुकान में बदल दिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं कनाडा की रहने वाली रेयान (Rayann) नाम की महिला की। वह खुद को क्रॉक क्वीन (Croc queen) कहती है, क्योंकि उसके कलेक्शन में तरह-तरह के क्रॉक्स शामिल हैं। वह जहां भी जाती है, अगर क्रॉक्स दिख जाए तो खरीद कर उसे अपने साथ ले आती है। महिला ने टिकटॉक पर अपने इस अजीबोगरीब शौक के बारे में बताया है।
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, उसने अपने बेडरूम में ढेर सारी कीलें गड़वा रखी हैं, जिसपर उसने ढेर सारे क्रॉक्स टांग रखे हैं। उसके बेडरूम में रंग-बिरंगे जूतों की 114 जोड़ियां हैं। रेयान कहती हैं कि उनके पास सिर्फ सैकड़ों क्रॉक्स के कलेक्शन ही नहीं हैं, बल्कि उससे मैचिंग उन्होंने 700 एसेसरीज भी खरीद रखी हैं, जिससे जूतों का लुक ही बदल जाता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिकटॉक पर महिला के 3 लाख से भी अधिक फॉलोवर्स हैं। वह कहती है कि वह क्रॉक्स एम्बेसडर बनने के काबिल है। उनके इस शौक को देख कर लोग उन्हें 'पागल' कहते हैं, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह कहती हैं कि उन्हें अपने बेडरूम में क्रॉक्स को सजाना बेहद ही अच्छा लगता है।
ये भी पढ़े :
# महाराष्ट्र: ठाणे में तेज रफ्तार ट्रेन से गिरी लड़की, संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा; मौके पर ही मौत
# कपल के पैदा हुए 15 बच्चे तो गिरी सरकारी अफसरों पर गाज, 11 अधिकारियों पर लिया गया एक्शन
# कस्टम डिपार्टमेंट को मिले इस महिला के पास से 220 करोड़ रूपये कैश, आखिर हैं कौन ये? आइये जानें
# चार दिनों में तीसरी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए लेटेस्ट रेट्स