आखिर क्या हैं इस खंडहर की खासियत कि बिक रहा 12 करोड़ रुपये में, जानें वजह

By: Ankur Mundra Mon, 28 Feb 2022 9:39:05

आखिर क्या हैं इस खंडहर की खासियत कि बिक रहा 12 करोड़ रुपये में, जानें वजह

हर कोई अपना घर चाहता हैं और मन मुताबिक़ इसे बनवाना पसंद करता हैं। कई लोग तो इसे आलिशान बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाते हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए एक खंडहर की जानकारी लेकर आए हैं जो 12 करोड़ रुपये में बिक रहा हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि खंडहर हैं तो इतना महंगा क्यों। तो आपको बता दें कि इस रूस-युक्रेन के बढ़ते तनाव के बीच इस खंडहर की मांग और बढ़ गई हैं क्योंकि परमाणु हमले के कयास लगे जा रहे हैं और यह खंडहर आपको ऐसे हमलों से बचा सकता हैं। कहा जा रहा है कि युद्ध जैसे इस हालात में अगर कभी न्यूक्लियर बम भी इस घर के आसपास गिरता है, तो भी घर को कोई नुकसान नहीं होगा।

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के मोंटाना में इस बंकर को सेल के लिए उतारा गया है। बाहर से यह बंकर भले ही खंडहर जैसा दिखता हो, लेकिन अंदर से यह किसी आलीशान मकान की तरह है, जिसमें जरूरत की सारी सुविधाएं मौजूद हैं। इसमें खूबसूरत सा किचन है और रहने के लिए बेहतरीन कमरा है। चार जोड़ों में बने इस बंकर में चार कमरे और चार किचन मौजूद हैं। इसके साथ ही एक लिविंग स्पेस भी बनाया गया है। हालांकि इस बंकर में एक भी खिड़की नहीं है। अगर आपको बाहर की दुनिया देखनी है तो बंकर से बाहर ही निकलना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह खंडहर जैसी गुफा मौजूद है, उसके आसपास का नजारा बेहद ही खूबसूरत है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बंकर को इस तरह से बनाया गया है कि इसका तापमान हर वक्त 10 से 12 डिग्री सेल्सियस रहता है। हालांकि इसमें एयरकंडीशन और हीटिंग की भी व्यवस्था है। इसके साथ ही बंकर में एक बेसमेंट भी है, जिसमें खाना स्टोर करके रखा जा सकता है। तीसरे विश्व युद्ध की आशंकाओं के बीच इस बंकर को काफी सुरक्षित बताया जा रहा है। यहीं वजह है कि मार्केट में इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये लगाई गई है।

ये भी पढ़े :

# मध्यप्रदेश : नशे ने ली तीन लोगों की जान, अनियंत्रित होकर सेफ्टी वॉल से टकराई कार के उड़े परखच्चे, एक घायल

# रतलाम में हुई इंसानियत की हत्या करने वाली घटना, झाड़ियों के बीच पड़ा मिला कुछ घंटे पहले जन्मा बच्चा

# इंदौर : ढ़ाबे में चल रहा था सेक्स रैकेट, कारवाई में पकड़े गए 8 पुरुष और 7 युवतियां, घंटे के हिसाब से लगता था चार्ज

# डोटासरा ने कहा मुख्यमंत्री का पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना साबित होगा मील का पत्थर, चुनावी मेनिफेस्टो में करेंगे शामिल

# राजधानी जयपुर की सड़कें बनी कूड़ेदान, लगातार चौथे दिन नहीं उठा घरों से कचरा, बीवीजी कर्मचारियों की हड़ताल जारी

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com