कोरोना वैक्सीन लगवाने की ऐसी बेसब्री कि शख्स 22 घंटे की ड्राइव करके पहुंचा 1193 किलोमीटर दूर
By: Ankur Fri, 25 June 2021 4:14:05
कोरोना के इस दौर में बचाव के लिए वैक्सीन बहुत जरूरी हैं। सभी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं और वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं। लकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनमें वैक्सीन लगवाने का अलग ही टशन हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला कोटा में जहां शख्स ने ऐसी बेसब्री दिखाई कि वह 22 घंटे की ड्राइव करके 1193 किलोमीटर दूर हैदराबाद वैक्सीन लगवाने पहुंच गया। हम बात कर रहे हैं रंगबाड़ी निवासी महावीर राठौर की जो पिछले करीब दो माह से वे इस प्रयास में थे कि उन्हें स्पूतनिक-वी वैक्सीन लगवानी है। दिल्ली और राजस्थान में नहीं मिली तो वे हैदराबाद पहुंच गए और गुरुवार को वहां प्राइवेट हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाकर ही माने।
उन्होंने बताया कि मैंने पहले दिन से तय किया हुआ था कि स्पूतनिक वैक्सीन ही लगवाऊंगा। मैंने मीडिया में इस वैक्सीन के अच्छे प्रभाव के बारे में पढ़ा था। इसी बीच पता लगा कि हैदराबाद में यह वैक्सीन लग रही है। मैं लगातार स्लॉट बुक कराने का प्रयास कर रहा था, लेकिन एक दिन में मात्र 45 लोगों को लगती है, इसलिए स्लॉट नहीं मिल पा रहा था। इसी बीच 23 जून को दोपहर 3 बजे का स्लॉट बुक हो गया, लेकिन मैं कोटा से किसी भी सूरत में इतने कम समय में वहां नहीं पहुंच सकता था। 23 जून को सुबह ही कार से दोस्तों संजय शर्मा, राकेश राठौर व सत्तू के साथ हैदराबाद के लिए चल पड़ा। ब्यावरा तक पहुंचने के बाद 24 जून का स्लॉट मिला। गुरुवार को हैदराबाद के रेनोवा नीलिमा हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवा ली।
ये भी पढ़े :
# बीकानेर : दो सगे भाइयों ने सरिया मारकर की चचेरे भाई की हत्या, सूने खेत में ले जाकर पटका शव
# महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने शुरू किया तबाही मचाना, हुई पहली मौत
# आंध्र प्रदेश में निकली 3211 पदों पर नौकरियां, इंटरव्यू में परफॉरमेंस के अनुसार होगा चयन
# उत्तर प्रदेश पुलिस में निकली 1329 पदों पर नौकरियां, सैलेरी 1,12,400 रूपये प्रतिमाह