
डायबिटीज से जूझ रहे लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। मशहूर फार्मा कंपनी नोवो नॉर्डिस्क ने अपनी बहुप्रतीक्षित डायबिटीज दवा ओजेम्पिक (Ozempic) को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। टाइप-2 डायबिटीज के इलाज में इस दवा को एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है। कंपनी ने इसकी शुरुआती 0.25 एमजी की साप्ताहिक डोज की कीमत 8,800 रुपये तय की है। यह दवा प्री-फिल्ड इंजेक्शन पेन के रूप में उपलब्ध होगी, जिसे हफ्ते में केवल एक बार लेना होता है।
भारत में डायबिटीज और मोटापे के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए हेल्थ एक्सपर्ट्स इसे इलाज के क्षेत्र में एक बड़ा कदम मान रहे हैं। बता दें कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने अक्टूबर महीने में टाइप-2 डायबिटीज से पीड़ित वयस्क मरीजों के लिए इस दवा को मंजूरी दी थी। तभी से भारत में इसके लॉन्च का इंतजार किया जा रहा था।
ओजेम्पिक कैसे करती है काम?
विशेषज्ञों के मुताबिक ओजेम्पिक का फायदा सिर्फ ब्लड शुगर कंट्रोल तक सीमित नहीं है। यह दवा भूख को नियंत्रित करने, ब्लड शुगर लेवल को संतुलित रखने और लंबे समय में वजन को मैनेज करने में भी मदद कर सकती है। चेलेरम डायबिटीज इंस्टीट्यूट के डॉ. उन्नीकृष्णन ने एनआई से बातचीत में बताया कि “यह दवा तभी बेहतर असर दिखाती है जब मरीज एक हेल्दी रूटीन अपनाए, जिसमें नियमित एक्सरसाइज, संतुलित डाइट और समय पर दवाइयों का सेवन शामिल हो।”
उनका कहना है कि ओजेम्पिक को केवल तेजी से वजन घटाने वाली दवा के रूप में देखना सही नहीं होगा। यह टाइप-2 डायबिटीज मरीजों में हार्ट और किडनी से जुड़ी जटिलताओं के जोखिम को कम करने में भी सहायक साबित हो सकती है।
भारत क्यों बन रहा है दवा कंपनियों का बड़ा केंद्र?
भारत दुनिया में टाइप-2 डायबिटीज मरीजों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर है। इसके साथ ही देश में मोटापे के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि वजन नियंत्रण और ब्लड शुगर मैनेजमेंट से जुड़ी दवाओं की मांग लगातार बढ़ रही है।
एक अनुमान के अनुसार आने वाले कुछ वर्षों में इस सेगमेंट का वैश्विक बाजार करीब 150 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। अमेरिका में ओजेम्पिक को साल 2017 में मंजूरी मिल चुकी है और वहां वजन घटाने में मददगार होने के कारण यह दवा काफी लोकप्रिय हो चुकी है। हालांकि भारत में इसका इस्तेमाल केवल एंडोक्राइनोलॉजिस्ट और इंटरनल मेडिसिन विशेषज्ञ की पर्ची पर ही किया जा सकेगा। इसे केवल कॉस्मेटिक या वजन घटाने के उद्देश्य से उपयोग करने की अनुमति नहीं दी गई है।
ओजेम्पिक की कीमतें
कंपनी ने भारत में ओजेम्पिक को तीन अलग-अलग स्ट्रेंथ में लॉन्च किया है—
0.25 mg – ₹8,800
0.5 mg – ₹10,170
1 mg – ₹11,175
कंपनी का क्या कहना है?
Novo Nordisk इंडिया के हेड विक्रांत श्रोत्रिया का कहना है कि ओजेम्पिक डायबिटीज मरीजों में औसतन 8 किलो तक वजन घटाने में मदद कर सकती है। उनके अनुसार यह दवा केवल ब्लड शुगर को नियंत्रित करने तक सीमित नहीं है, बल्कि हृदय और किडनी की सेहत को बेहतर बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।














