पार्क में टहलने गया था शख्स और अचानक गायब हो गई उसकी टांग, जानें क्या हैं इसका माजरा

By: Ankur Mon, 14 Mar 2022 08:26:28

पार्क में टहलने गया था शख्स और अचानक गायब हो गई उसकी टांग, जानें क्या हैं इसका माजरा

कई लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं और इस दौरान इसमें अपने अभिन्न अंग भी खो बैठते हैं। किसी का हाथ चला जाता हैं तो किसी का पैर। हांलाकि आजकल मेडिकल साइंस ने इतनी तरक्की कर ली हैं कि उस दिव्यांग के कृत्रिम अंग लगाए जा सकते हैं। ऐसे में जरा सोचिए कि उस शख्स के लिए उसके कृत्रिम अंग क्या मायने रखते होंगे। लेकिन इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं लंदन से जहां एक शख्स की कृत्रिम टांग पार्क में टहलने के दौरान कहीं खो गई जिसके बाद शख्स ने उसे खोजने के लिए पोस्टर जारी कर लोगों से मदद मांगी है। अब यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कथित रूप से लैरी नाम का व्यक्ति ब्रिटेन के वेस्ट ससेक्स का रहने वाला है। लैरी पार्क में घूमने गया था। इस दौरान उसकी टांग खो गई। अपने साथ हुई इस घटना को लैरी ने एक वेबसाइट पर शेयर किया है जिसके बाद ये घटना दुनियाभर में वायरल हो गई। पोस्टर के बारे में बात की जाए तो वायरल हुए इस पोस्टर में पार्क का बैकग्राउंड दिखाया गया है। साथ ही उसमें कृत्रिम टांग की फोटो लगी है। फोटो के ऊपर कैप्शन में लिखा है, 'क्या तुमने मेरा पैर देखा है? लैरी ने ये पोस्टर जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि अगर किसी को मेरी टांग दिखाई दे तो मुझे सूचित करे। टांग के बारे में बताने वाले को इनाम भी दिया जाएगा।

इस पोस्टर पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने हैरानी जताते हुए कहा कि आखिर एक व्यक्ति के पैरों से नकली टांग निकल जाती है और उसे पता कैसे नहीं चलता जबकि एक अन्य यूजर का कहना है कि ये पोस्ट केवल लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए लिखी गई है।

ये भी पढ़े :

# इमरान खान की भारत को धमकी - मिसाइल का जवाब हम भी दे सकते थे, लेकिन हमने धैर्य दिखाया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com