शख्स के मलाशय में घुसा हुआ था 2 किलो का डंबल, डॉक्टर्स ने हाथ घुसाकर निकाला बाहर

By: Priyanka Maheshwari Wed, 13 Apr 2022 10:40:42

शख्स के मलाशय में घुसा हुआ था 2 किलो का डंबल, डॉक्टर्स ने हाथ घुसाकर निकाला बाहर

ब्राजील के डॉक्टर्स ने जिम में इस्तेमाल होने वाले डंबल को ऐसी जगह से निकाला जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। यहां रहने वाले एक शख्स के मलाशय से डॉक्टर्स ने दो किलो का एक डंबल बाहर निकाला। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ सर्जरी केस रिपोर्ट्स में छपी एक खबर के मुताबिक ब्राजील के मुआउस में रहने वाले एक शख्स को तेज पेट दर्द के बाद अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। जब डॉक्टर्स ने उसका एक्सरे करने का फैसला किया, तो उसने काफी नाटक किया। ये शख्स एक्सरे के लिए तैयार नहीं था। हालांकि, जब डॉक्टर्स ने रिपोर्ट देखी तो हैरान रह गए। इस रिपोर्ट में दिखा कि शख्स के मलाशय में 2 किलो का एक डंबल घुसा हुआ था।

dumbbell,mans rectum,doctors

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ सर्जरी केस रिपोर्ट्स में इस खबर की जानकारी देने वाली ऐना एलिसा डी लंडा एयर उनकी टीम ने बताया कि पहले उन्होंने सोचा कि ट्वीज़र्स की मदद से इसे निकाल लिया जाएगा लेकिन डंबल इतना भारी था कि ऐसा नहीं किया जा सका। इसके बाद उन्हें काफी ब्रूटल तरीका अपनाना पड़ा। डॉक्टर्स ने अपने हाथ के जरिये शख्स के मलाशय से इस डंबल को खींचकर बाहर निकाला।

ये भी पढ़े :

# रेहड़ी पर चाउमीन बना रहा था दिव्यांग, वीडियो देखकर लोग बोले- कोई भी काम नामुमकिन नहीं

# लड़के ने गजब तरीके से ट्रक में चढ़ाए सिलेंडर, वायरल वीडियो देख लोग बोले - गजब का टैलेंट है बंदे में

# इस लड़की ने साड़ी में मारी बैकफ्लिप, वीडियो देख लोग बोले - 'आग लगा दी'

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com