VIDEO: खेल जगत के लिए दुखद खबर, लाइव मैच के दौरान बॉक्सर को आया हार्ट अटैक, मौत

By: Priyanka Maheshwari Thu, 19 May 2022 8:31:05

VIDEO: खेल जगत के लिए दुखद खबर, लाइव मैच के दौरान बॉक्सर को आया हार्ट अटैक, मौत

तुर्की मूल के 38 साल के जर्मन बॉक्सर मूसा अस्कान यामक का दिल का दौरा पड़ने से रिंग के अंदर ही निधन हो गया। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार मूसा युगांडा के हमजा वांडेरा से मुकाबले के दौरान तीसरे राउंड से पहले रिंग में गिर गए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। तुर्की के अधिकारी हसन तुरान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उल्लेख किया, 'हमने अपने हमवतन मूसा अस्कान यामक को खो दिया, जो अलुक्रा के एक मुक्केबाज थे। उन्होंने कम उम्र में यूरोपीय और एशियाई चैंपियनशिप जीती थी।'

मूसा पर दूसरे दौर में विपक्षी खिलाड़ी वांडेरा ने एक गहरा वार किया था, जिसके बाद वह लड़खड़ा गए थे। रिंग में गिरने के बाद मेडिकल टीम उनकी सहायता करने के लिए रिंग में आई, लेकिन वह तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। मूसा को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बॉक्सर को मृत घोषित कर दिया। तुर्की में जन्मे मूसा बॉक्सिंग रिग में अजेय थे और उनका 8-0 का रिकॉर्ड था। उन्होंने ये मुकाबले विपक्षी खिलाड़ियों को नॉकआउट करके जीते थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com