मेरे लिए राजनीति का अर्थ राष्ट्र धर्म है : बाबा रामदेव
By: Sandeep Gupta Wed, 07 Feb 2018 6:03:45
अपने जीवन पर आधारित टीवी सीरियल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने खुद से जुड़े कई पहलुओं को उजागर किया। स्वामी रामदेव ने कहा कि उनका बचपन संघर्षों और मुश्किलों में बीता है, इतना ही नहीं उन्होंने सात बार मौत को भी करीब से देखा है। ये सब कहानियां उन्हें टीवी सीरियल के माध्यम से देखने को मिलेंगी। इसमें उनके संघर्ष और निजी जीवन को भी दिखाया गया है। यह कार्यक्रम 12 फरवरी से टीवी चैनल 'डिस्कवरी जीत' पर प्रसारित होगा।
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने जीवनभर राजनीतिक पक्ष नहीं लेने की शपथ ली है और वे राजनीतिक करियर का सपना नहीं देखते। रामदेव ने कहा, "मेरे लिए राजनीति का अर्थ राष्ट्र धर्म है। हम राष्ट्र को बचाकर ही खुद को बचा सकते हैं। मैंने पहले भी कहा है कि मैं कभी राजनीतिक अवस्थिति नहीं लूंगा। यह मेरी भीष्म प्रतिज्ञा है।"
उन्होंने कहा, "मैं मात्र अपने देश को सुरक्षित देखना चाहता हूं, अन्यथा मेरा कोई राजनीतिक सपना नहीं है। मैं अपना सारा जीवन देश की सेवा में बिताना चाहता हूं। कुछ हासिल करने का न पहले मकसद था, न आज है।"
इस टीवी धारावाहिक के लांच के अवसर पर उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि देश के लोग, खासकर देश की हर गली के बच्चे को मेरे जैसे 'फकीर' से कुछ सीखना चाहिए। एक तथ्य है कि ईश्वर ने सभी को समान बनाया है और उन्हें बिना किसी पक्षपात के आगे बढ़ने की शक्ति दी है।"
रामदेव ने कहा, "हर कोई महान हो सकता है और हम सभी साथ-साथ ही देश को महान बना सकते हैं। मैं लोगों को कहानी से प्रेरणा लेते देखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि लोग मेरा संघर्ष देखकर प्रेरित हों।"