UP के बांदा में कंझावला जैसा दर्दनाक हादसा, ट्रक ने 3KM तक घसीटा स्कूटी सवार महिला को, दर्दनाक मौत

By: Priyanka Maheshwari Wed, 04 Jan 2023 10:05:37

UP के बांदा में कंझावला जैसा दर्दनाक हादसा, ट्रक ने 3KM तक घसीटा स्कूटी सवार महिला को, दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा में भी दिल्ली में हुए कंझावला केस जैसी घटना सामने आई है। यहां ट्रक ने ने स्कूटी सवार टीचर को टक्कर मारने के बाद 3 किलोमीटर तक घसीटा। महिला लखनऊ की रहने वाली है। इसके बाद ट्रक में भीषण आग लग गई। इस दौरान किसी वजह से ट्रक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक धू-धूकर जलने लगा। लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसी के साथ फायर ब्रिगेड को भी खबर दी गई। घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग को काबू करने में जुटी है। पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम शव को निकालने में जुटी है। यह मामला मवई बुजुर्ग गांव का बताया जा रहा है। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि अभी आग पर काबू करने का काम चल रहा है। इसी के साथ शव को निकाला गया। शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एडिशनल एसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने कहा कि एक महिला की गाड़ी डंपर में फंस गई, जिससे आग लग गई। इनकी दर्दनाक मौत हो गई है। शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक ड्राइवर अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है। वहीं घसीटने के सवाल पर एडिशनल एसपी ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com