लखनऊ-बहराइच हाईवे पर ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, 6 की मौत, 15 यात्री घायल
By: Priyanka Maheshwari Wed, 30 Nov 2022 08:26:38
लखनऊ-बहराइच हाईवे पर बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हैं, जिनमें से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। यह हादसा ट्रक द्वारा रोडवेज बस को टक्कर मारने से हुआ। हादसा जरवल थाना क्षेत्र के घर्घरा घाट के समीप की है। हादसे का शिकार हुई बस लखनऊ से बहराइच जा रही थी। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया है। जांच में जुटी पुलिस आसपास के ढाबों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है, ताकि ट्रक की पहचान की जा सके।
अब तक मिली रही जानकारी के अनुसार हादसा सुबह साढ़े चार बजे के करीब हुआ, जब कोहरे की वजह से तेज रफ़्तार ट्रक लखनऊ ईदगाह डिपो की रोडवेज को साइड से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी जिसकी वजह से हादसा हुआ। हादसे की सूचना पर सीओ और एसडीएम कैसरगंज मौके पर पहुंचे और राहत बचाव शुरू करवाया।
CM योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंनेमृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने डीएम और पुलिस के उच्चाधिकारियों को दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए।