UP News: लाउडस्पीकर हटाने की सिलसिला जारी, 37000 से ज्यादा हटाए गए, 55000 की आवाज को किया कम
By: Priyanka Maheshwari Fri, 29 Apr 2022 3:17:11
देशभर में लाउडस्पीकर चर्चा का विषय बना हुआ है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लाउडस्पीकर को लेकर ADG प्रशांत कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आदेश के बाद प्रदेश भर से 37000 लाउडस्पीकर उतारे गए हैं। इसके अलावा 55000 लाउडस्पीकरों की आवाज को कम किया गया है।
ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का काम जारी है। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर हटाने का काम धर्मगुरुओं से बात करके सबकी सहमति से किया जा रहा है।
प्रशांत कुमार ने बताया कि धार्मिक स्थलों से अनधिकृत लाउडस्पीकरों को हटाने और आवाज को तय सीमा के भीतर करने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं।
आपको बता दे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले हफ्ते वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था पर समीक्षा बैठक के दौरान कहा था कि लोगों को अपनी आस्था के अनुसार धार्मिक प्रथाओं को करने की स्वतंत्रता है। उन्होंने इस दौरान कहा था कि लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि उसकी आवाज परिसर से न निकले। लोगों को किसी तरह की समस्या न हो।
ये भी पढ़े :
# UP News: बरेली में 4 महीने की बच्ची समेत घर में मिले 3 शव, हत्या या सुसाइड!