तिहाड़ जेल के डीजी ने लिया एक्शन, जेलर दीपक शर्मा सस्पेंड, नायक नहीं खलनायक हूँ गीत पर पिस्तौल ले के किया डांस

By: Rajesh Bhagtani Fri, 09 Aug 2024 8:50:48

तिहाड़ जेल के डीजी ने लिया एक्शन, जेलर दीपक शर्मा सस्पेंड, नायक नहीं खलनायक हूँ गीत पर पिस्तौल ले के किया डांस

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर बीते कुछ समय से तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा काफी पॉपुलर हो रहे थे। हालांकि, बीते दिनों उनका एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह पिस्टल लेकर डांस करते हुए दिखाई दिए। अब इस वायरल वीडियो के कारण जेलर दीपक शर्मा पर कार्रवाई हो गई है। जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ के जेलर दीपक शर्मा सस्पेंड कर दिए गए हैं। वायरल वीडियो को लेकर उन पर एक्शन लिया गया है। सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल है। वीडियो किसी सार्वजनिक जगह का लग रहा है। इस वीडियो में तिहाड़ के जेलर दीपक शर्मा 3 अन्य लोगों के साथ संजय दत्त की फिल्म खलनायक के गाने 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' पर डांस कर रहे थे। अचानक दिखता है कि दीपक शर्मा अपनी बंदूक लेकर इस गाने पर डांस कर रहे हैं। अब इस वायरल वीडियो मामले में ही उन पर कार्रवाई हुई है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दीपक शर्मा पर तिहाड़ जेल के डीजी ने एक्शन लिया है। जेलर दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना की जांच तिहाड़ के अधिकारियों की ओर से की जाएगी। मामले पर अधिक अपडेट का इतजार है।

ज्ञातव्य है कि दीपक शर्मा मंडोली के असिस्टेंट जेल सुप्रीटेंडेंट हैं। सोशल मीडिया पर दीपक शर्मा को लाखों लोग फॉलो करते हैं। फेसबुक पर दीपक शर्मा के 2.2 लाख फॉलोअर्स हैं। दीपक शर्मा को कई लोग उनके फिटनेस के कारण भी फॉलो करते हैं। बीते कुछ महीनों से उनके कई इंटरव्यू वायरल होते रहते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com