विदेशी मुद्रा भंडार में आई बड़ी गिरावट, ऑल टाइम हाई लेवल से गिरा

By: Rajesh Bhagtani Fri, 02 Aug 2024 6:57:39

विदेशी मुद्रा भंडार में आई बड़ी गिरावट, ऑल टाइम हाई लेवल से गिरा

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार का डेटा जारी किया है, जिसके अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट आई है। इस डेटा के मुताबिक फॉरेक्स रिटर्व 3.47 बिलियन डॉलर की गिरावट के साथ घटकर 667.38 बिलियन डॉलर पर आ गया है जो इसके पहले हफ्ते में 670.85 बिलियन डॉलर रहा था।

भारतीय रिजर्व बैंक ने 26 जुलाई, 2024 को खत्म हुए सप्ताह के लिए विदेशी मुद्रा भंडार का आंकड़ा जारी किया है। इन आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार 3.47 बिलियन डॉलर की कमी के साथ 667.38 बिलियन डॉलर आ गया है, जो पिछले हफ्ते में ऑलटाइमर हाई लेवल करीब 671 बिलियन डॉलर रहा था। विदेशी करेंसी एसेट्स में भी इस दौरान कमी देखने को मिली है और ये 1.17 बिलियन डॉलर की कमी के साथ 586.87 बिलियन डॉलर रहा है जो इसके पहले हफ्ते में 588.04 बिलियन डॉलर रहा था।

आरबीआई के गोल्ड रिजर्व में भी बड़ी गिरावट आई है। आरबीआई का गोल्ड रिजर्व 2.29 बिलियन डॉलर की कमी के साथ 57.69 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है। एसडीआर 5 मिलियन डॉलर घटकर 18.20 बिलियन डॉलर रहा है, हालांकि इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड के पास जमा रिजर्व में मामूली बढ़ोतरी आई है और ये 2 मिलियन डॉलर के उछाल के साथ 4.61 बिलियन डॉलर रहा है।

इन कारणों से आई कमी

दरअसल जिस हफ्ते के लिए विदेशी मुद्रा भंडार का ये डेटा जारी किया गया है उस हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों ने बजट से निराश होकर भारी बिकवाली करते हुए अपना निवेश निकाला था जिसके चलते विदेशी मुद्रा भंडार में ये कमी देखने को मिली है। इसके बाद डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बढ़ गई थी। घरेलू करेंसी को गिरने से बचाने या उसकी मजबूती के लिए जब भी आरबीआई करेंसी मार्केट में दखल देता है तब फॉरेक्स रिजर्व में बदलाव आता है।

2 अगस्त को करेंसी मार्केट में एक डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे की कमजोरी के साथ 83.74 के लेवल पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 83.73 के लेवल क्लोज हुआ था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com