प्रयागराज / मानवता शर्मसार, बुजुर्ग महिला को अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने लातों से पीटा

By: Pinki Sat, 08 Aug 2020 4:00:44

प्रयागराज / मानवता शर्मसार, बुजुर्ग महिला को अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने लातों से पीटा

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में गुरुवार की देर रात एक सिक्योरिटी गार्ड द्वारा अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला की लातों से पिटाई करने का मामला सामने आया है। विक्षिप्त और बुजुर्ग महिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर की गैलरी में बैठी थी। सिक्योरिटी गार्ड ने महिला को लातों से इतना पीटा कि वह अधमरी हो गई। कुछ लोग वहां खड़े सिर्फ वीडियो बना रहे थे, गार्ड को जुबानी रोकने की कोशिश तो कर रहे थे लेकिन किसी ने उस गार्ड को रोकने की कोशिश नहीं की। रात में गार्ड की पिटाई से महिला को चोट भी आई। इसकी जानकारी एसआरएन ईएमओ डा. श्रवण मेहरोत्रा को हुई तो उन्हें उसे भर्ती कर लिया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस पूरी घटना का वीडियो जब वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। मामला शीर्ष स्तर पर पहुंचा तो डीएम प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी ने सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। इसके साथ सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने के लिए कॉलेज के प्रधानाचार्य से लेटर जारी करने को कहा। जांच के दौरान गार्ड को फोन करके इस हरकत के बारे पूछा गया तो उसने अपनी गलती स्वीकार की। एसडीएम सदर ने जांच कर डीएम को रिपोर्ट सौंप दी।

यह है मामला

गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे एसआरएन अस्पताल में ट्रामा सेंटर के बाहर मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला बैठी थी। तभी अस्पताल में तैनात निजी सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड संजय मिश्रा वहां पहुंच गया। वह महिला को वहां से भगाने लगा। न हटने पर उसे पैर से मारने लगा। महिला चीखती चिल्लाती रही, लेकिन गार्ड को उस पर रहम नहीं आया। इसी दौरान आसपास मौजूद कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

गार्ड के खिलाफ केस दर्ज

डीएम के आदेश पर देर शाम गार्ड संजय मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड ने महिला को बेरहमी से पीटा था। उसके खिलाफ मुकदमा कराया गया और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि वह महिला को तत्काल आवश्यक राहत मुहैया कराएं।

ये भी पढ़े :

# केरल विमान हादसा / मथुरा के रहने वाले थे को-पायलट अखिलेश शर्मा, 2 साल पहले हुई थी शादी

# चेतावनी देने पर भी नहीं रुका पकिस्तान से आया घुसपैठिया, बीएसएफ के जवानों ने गोली मार किया ढेर

# 64 दिन तक चली शख्स की कोरोना से जंग, जान बची लेकिन गंवा बैठे हाथों की उंगलियां, दर्दनाक आपबीती

# लखनऊ : हत्या और आत्महत्या का मामला, प्रेमिका का गला दबाने से पहले 80 बार कांटे-चम्मच से गोदा, फिर खुद को लगाई फांसी

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com