Shraddha Walker Murder Case में सामने आई एक और DNA रिपोर्ट, बाल-हड्डी के सैंपल मैच, अब होगा पाेस्टमार्टम

By: Pinki Wed, 04 Jan 2023 5:52:50

Shraddha Walker Murder Case में सामने आई एक और DNA रिपोर्ट, बाल-हड्डी के सैंपल मैच, अब होगा पाेस्टमार्टम

दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड में बुधवार को माइटोकॉन्ड्रियल DNA रिपोर्ट आ गई। रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि द‍िल्‍ली पुल‍िस को मिली बाल और हड्डियां श्रद्धा वॉकर के डीएनए के साथ मैच हो गई है। इनका म‍िलान कराने के ल‍िए डीएनए (DNA) जांच को सैंपल हैदराबाद लैब भेजे गए थे।

द‍िल्‍ली पुल‍िस के स्‍पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने बताया क‍ि श्रद्धा मर्डर केस की जांच तेजी के साथ की जा रही है। इसकी जांच में द‍िल्‍ली पुलि‍स को अभी तक कई अहम सबूत म‍िले हैं। जांच के दौरान पुल‍िस को बाल और हड्डियां मिली थी। इनको डीएनए टेस्‍ट‍िंग के ल‍िए हैदराबाद लैब भेजा गया था। डीएनए माइटोकॉन्ड्रियल (Mitochondrial) परीक्षण के ल‍िए भेजे गई सैंपल की र‍िपोर्ट आज म‍िल गई है। दिल्ली पुलिस को जो बाल और हड्डियां मिली थी वो सभी मैच हो गए हैं। अब पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही की जाएगी।

आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 28 साल के आफताब पूनावाला ने 18 मई को 27 साल की श्रद्धा का मर्डर कर दिया था। दोनों लिव-इन में रहते थे। आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। वह 18 दिन तक रोज रात 2 बजे जंगल में शव के टुकड़े फेंकने जाता था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com