
आज के समय में शरीर को डिटॉक्स करने के नाम पर लोग महंगे जूस, सप्लीमेंट्स और ट्रेंडी प्रोडक्ट्स का सहारा लेने लगे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि हमारा शरीर पहले से ही एक नेचुरल डिटॉक्स सिस्टम से लैस होता है। लिवर, किडनी और पाचन तंत्र मिलकर रोज़ाना टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं। जरूरत सिर्फ इतनी है कि हम इस प्राकृतिक प्रक्रिया को सही आदतों और सही पोषण से सहयोग दें। कुछ आसान बदलाव और घरेलू डिटॉक्स ड्रिंक्स शरीर की सफाई को खुद-ब-खुद तेज कर सकते हैं।
बॉडी डिटॉक्स के लिए क्या करना है ज़रूरी?
एक्सपर्ट्स के अनुसार, 'शरीर में जब विषैले तत्व जमा होने लगते हैं तो इससे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं जन्म लेती हैं। इसलिए समय-समय पर शरीर को डिटॉक्स करना जरूरी होता है। यह प्रक्रिया सिर्फ खानपान तक सीमित नहीं होती, बल्कि इसमें तेल से मालिश, पसीना निकालने वाली शारीरिक गतिविधियां और पर्याप्त तरल पदार्थों का सेवन भी अहम भूमिका निभाता है। इन सभी में डिटॉक्स ड्रिंक्स सबसे आसान और प्रभावी माध्यम हैं।'
डिटॉक्स ड्रिंक्स क्यों होती हैं इतनी असरदार?
डिटॉक्स ड्रिंक्स तरल होने की वजह से शरीर में तेजी से अवशोषित होती हैं और ब्लड सर्कुलेशन के जरिए अंगों की गहराई तक पहुंचकर सफाई का काम करती हैं। इनसे लिवर, किडनी और डाइजेस्टिव सिस्टम की कार्यक्षमता बेहतर होती है, जिससे शरीर अपने आप विषैले तत्वों को बाहर निकालने लगता है।
ऐसी ही एक असरदार ड्रिंक है ऑलस्पाइस इन्फ्यूजन। इसमें दालचीनी, लौंग, अदरक, काली मिर्च, करी पत्ता, गुड़हल, तुलसी, इलायची, शहद और नींबू जैसे प्राकृतिक तत्व शामिल होते हैं। इन सभी को रातभर पानी में भिगोकर सुबह सेवन किया जाता है। यह ड्रिंक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है और मेटाबॉलिज्म को संतुलित रखने में सहायक मानी जाती है।
एलोवेरा और सेब-दालचीनी ड्रिंक के फायदे
एलोवेरा जूस भी शरीर की प्राकृतिक डिटॉक्स प्रक्रिया को मजबूत करता है। पानी में एलोवेरा जेल, नींबू का रस और थोड़ी सी काली मिर्च मिलाकर तैयार किया गया यह ड्रिंक शरीर में हाइड्रेशन बनाए रखता है। इससे टॉक्सिन्स का जमाव कम होता है और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस घटता है, जिससे शरीर खुद को रिपेयर करने लगता है।
वहीं सेब और दालचीनी से बनी डिटॉक्स ड्रिंक दिन की शुरुआत के लिए एक बेहतरीन विकल्प मानी जाती है। सेब में मौजूद विटामिन और मिनरल्स शरीर को जरूरी पोषण देते हैं, जबकि दालचीनी ब्लड शुगर को संतुलित रखने और वजन नियंत्रण में मदद करती है। रातभर भिगोकर सुबह इसका सेवन करने से दिनभर ताजगी बनी रहती है।
किन समस्याओं में मिलता है फायदा?
इन डिटॉक्स ड्रिंक्स को नियमित रूप से अपनाने से शरीर का संतुलन यानी होमियोस्टैसिस बना रहता है। शरीर की अंदरूनी सफाई के साथ-साथ इनमें मौजूद प्राकृतिक मसाले सूजन को कम करते हैं, इम्युनिटी को मजबूत बनाते हैं और दिल की सेहत को बेहतर करते हैं। इसके अलावा मतली, भारीपन और थकान जैसी समस्याओं में भी राहत मिलती है। कुल मिलाकर, ये आदतें आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकती हैं।













