श्रद्धा वालकर हत्याकांड: कोर्ट ने आफताब पूनावाला की पुलिस रिमांड 5 दिन और बढ़ाई
By: Priyanka Maheshwari Thu, 17 Nov 2022 7:03:47
श्रद्धा वालकर हत्याकांड केस में गुरुवार को दिल्ली कोर्ट ने पुलिस की अर्जी पर सुनवाई करते हुए आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस रिमांड 5 दिन के लिए बढ़ा दी है। पुलिस ने गुरुवार को श्रद्धा वाल्कर की हत्यारोपी आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कोर्ट के समक्ष पेश किया था।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कोर्ट के सामने आरोपी पेश करने वाले सवाल पर महानगर मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस ने आवेदन दिया था कि आरोपी को धार्मिक समूहों को जान से मारने की धमकी मिली थी। गुरुवार शाम 4 बजे पुलिस ने आरोपी आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कोर्ट के समक्ष पेश किया था। वहीं कोर्ट ने आरोपी की पुलिस रिमांड बढ़ाते हुए बताया, 'मैं इस मामले की संवेदनशीलता को समझता हूँ।'
दो लोगों का खाना मंगवा था आरोपी
आफताब पिछले कई महीने से बाहर से ही खाना मंगवा रहा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी जब भी खाने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करता था तो दो लोगों का खाना मंगाता था। आरोपी आफताब पूनावाला Zomato या रेडीमेड चाय प्वाइंट से चाय ऑर्डर करता था, जिससे उसे बाहर से दूध, चाय, चीनी नहीं खरीदनी पड़े। इसके पीछे का कारण है कि वो इस कोशिश में था कि वह किसी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए और शातिर तरीके से छिपा रहे।
ये भी पढ़े :