शव के टुकड़े करने में लगे 10 घंटे, थक गया तो पी बीयर-सिगरेट, ऐप से मंगाया खाना, Netflix पर देखी मूवी; श्रद्धा मर्डर केस में हो रहे चौंकाने वाले खुलासे
By: Priyanka Maheshwari Thu, 17 Nov 2022 3:18:12
श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब से लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ में एक के बाद एक बड़े चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब आफताब ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने श्रद्धा की हत्या के बाद शव के टुकड़े करने में 10 घंटे लगाए। इस बीच जब वो थक गया, तो उसने आराम भी किया। इसके बाद उसने बीयर और सिगरेट पी। उसने शव के टुकड़े को घंटों पानी से धोया। आफताब ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने शव के टुकड़े करने के बाद ऑनलाइन खाना मंगवाया। इसके बाद उसने नेटफ्लिक्स पर मूवी देखी।
आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के बाद चेहरे को जला दिया था, ताकि उसकी पहचान न हो सके। इतना ही नहीं उसने पुलिस के सामने यह भी माना है कि उसने हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के तरीकों को भी इंटरनेट पर सर्च किया था। उसने हत्या के बाद फर्श से खून के दाग साफ करने के लिए केमिकल और ब्लीच पाउडर का भी इस्तेमाल किया था। आफताब ने पुलिस को बताया की उसने सबूत और साक्ष्य मिटाने के लिए ब्लीच पाउडर का इस्तेमाल किया। इसके अलावा उसने केमिकल का भी इस्तेमाल किया, ताकि खून का एक भी दाग फर्श पर न रहे।
ये भी पढ़े :
# कई डेटिंग एप का इस्तेमाल करता था श्रद्धा का कातिल आफताब, मर्डर के बाद ऑनलाइन बेच दिया था मोबाइल
# श्रद्धा हत्याकांड: दिल्ली पुलिस के पास आफताब के खिलाफ हैं ये 9 सबूत...