Shraddha Murder Case: चार्जशीट में नया खुलासा, कत्ल के बाद हड्डियों को पीसकर बना लिया था चूरा, ब्लो टॉर्च से जलाए श्रद्धा के बाल और चेहरा

By: Priyanka Maheshwari Tue, 07 Feb 2023 6:12:36

Shraddha Murder Case:  चार्जशीट में नया खुलासा, कत्ल के बाद हड्डियों को पीसकर बना लिया था चूरा, ब्लो टॉर्च से जलाए श्रद्धा के बाल और चेहरा

श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस की चार्जशीट में पुलिस ने कई अहम खुलासे किए हैं। आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्‍या के बाद उसकी हड्डियों को पीसकर उसका चूरा बना लिया था। इसके लिए उसने मार्बल ग्राइंडर का इस्‍तेमाल किया था। इस चूरे को उसने सड़क पर फेंक दिया था। साथ ही चार्जशीट में यह भी बताया गया है कि आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा की लाश के छोटे-छोटे टुकड़े किसी जल्लाद की तरह किए थे।

चार्जशीट में आफताब के बयान के मुताबिक दिल्‍ली में उसने 652 नंबर दुकान से एक हैमर, एक आरी और उसके तीन ब्लेड खरीदे और घर पर आकर डेड बॉडी के दोनों हाथ की कलाई आरी से काटकर एक पॉलिथीन में बाथरूम में ही रख दिया था। आफताब ने श्रद्धा का कत्ल करने के तीन-चार महीने बाद उसके चेहरे और सिर के बालों को ब्लो टॉर्च से जलाकर बिगाड़ने की कोशिश की थी। ताकि उसकी पहचान किसी हाल में ना हो सके। चार्जशीट की मानें तो इसके बाद आफताब श्रद्धा के सिर, धड़ और दूसरे बचे हुए लाश के टुकड़ों को छतरपुर के जंगल में फेंक आया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com