- Hindi News/
- News/
- News Railway New Plan Drop Plastic Bottle In Crusher Get 5 Rupee In Return For One Bottle 93178
रेलवे को दे खाली प्लास्टिक की बोतलें बदले में आपको मिलेंगे इतने रूपये
By: Pinki Wed, 24 July 2019 11:25 PM
पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए रेलवे ने अनोखा कदम उठाया है। रेलवे स्टेशनों और ट्रेन के डिब्बों में खाली पड़ी प्लास्टिक की बोतलों से टी-शर्ट और टोपी बना रहा है। इसके लिए रेलवे ने स्टेशनों पर रिवर्स वेंडिंग मशीन लगाई है। जिसमें पानी की प्लास्टिक की बोतलों को क्रश कर इससे टी-शर्ट और टोपी बनाई जा रही है। रेलवे स्टेशनों पर लगे बोतल क्रशर मशीन के प्लास्टिक का इस्तेमाल टी-शर्ट बनाने के लिए होगा। इसके लिए रेलवे हर प्लास्टिक की बोतल को जमा करने वाले को प्रति बोतल के लिए पांच रुपए देगा। यात्रियों को खाली बोतल के लिए पांच रुपए मिलेंगे। यह 5 रुपए उन्हें वाउचर के रूप में रेलवे की एजेंसी बायो-क्रश की ओर से दिए जाएंगे। इस पैसे का इस्तेमाल कई चुनिंदा दुकानों और मॉल में सामान खरीदने के लिए किया जा सकेगा। एजेंसी की खबर के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे के चार स्टेशनों पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर, पटना साहिब और दानापुर स्टेशन पर रिवर्स वेंडिंग मशीन लगाई है।
प्लास्टिक से बनाई गई टी-शर्ट सभी मौसम में पहनने लायक होंगी। टी-शर्ट बनाने के लिए रेलवे का मुंबई की एक कंपनी से करार हुआ है। जल्द ही इन प्लास्टिक की बोतलों से बना टी-शर्ट बाजार में लोगों के लिए उपलब्ध होगा। रांची में ऐसी ही टी-शर्ट्स की प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। आपको बता दें कि क्रशर मशीन में बोतल डालने के समय मोबाइल नंबर डालना पड़ता है। उसके बाद बोतल डालने और तत्पश्चात क्रश होने पर थैंक्यू मैसेज के साथ राशि से संबंधित वाउचर मिल जाता है।